Rahul Gandhi First Salary: कितनी थी राहुल गांधी की पहली सैलरी, स्कूल और कॉलेज का कैसा रहा सफर; कांग्रेस नेता ने किया खुलासा
Advertisement
trendingNow11539987

Rahul Gandhi First Salary: कितनी थी राहुल गांधी की पहली सैलरी, स्कूल और कॉलेज का कैसा रहा सफर; कांग्रेस नेता ने किया खुलासा

Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि मैं भारत के करीब-करीब हर जिले में गया हूं. लेकिन पैदल चलकर नहीं. पैदल चलकर जाना एक अलग ही अनुभव है. इंटरव्यू के दौरान राहुल गांधी ने यह भी बताया कि वह ट्रेंड स्कूबा डाइवर हैं. इसके अलावा वह Aikido नाम के मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ड होल्डर भी हैं. 

Rahul Gandhi First Salary: कितनी थी राहुल गांधी की पहली सैलरी, स्कूल और कॉलेज का कैसा रहा सफर; कांग्रेस नेता ने किया खुलासा

Rahul Gandhi Education: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. उनकी यात्रा जम्मू-कश्मीर के जिलों से गुजर रही है. इस यात्रा के दौरान एक इंटरव्यू में उन्होंने कई दिलचस्प खुलासे किए. राहुल गांधी ने अपने बचपन, स्कूल-कॉलेज से लेकर यह भी बताया कि उनकी पहली सैलरी कितनी थी. 

राहुल गांधी ने बताया कि दादी की हत्या के बाद उनकी होम स्कूलिंग शुरू हुई थी. सुरक्षाकर्मियों ने हमसे कहा कि हम स्कूल नहीं जा सकते. राहुल गांधी ने कहा, 'मैं शॉक में था क्योंकि उस वक्त मैं बोर्डिंग स्कूल में था. फिर एक दिन दादी की हत्या से पहले ही हमें वहां से निकाल लिया गया था.' जब राहुल गांधी से पूछा गया कि स्कूल की उनकी सबसे खूबसूरत यादें क्या हैं और क्या उनको खास ट्रीटमेंट मिलता था? इस पर कांग्रेस नेता ने कहा, 'कई टीचर्स स्कूल में ऐसे थे, जो मेरे साथ बहुत अच्छे थे. लेकिन कुछ टीचर्स डांटते थे. तो मैंने दोनों चीजें देखी हैं.'

जब सवाल पूछा गया कि वह एक राजनीतिक परिवार से आते हैं क्या ये सब उस वजह से हो रहा है, क्या बचपन में ये सोचते थे? इस पर राहुल ने कहा, 'मुझे नहीं लगता है कि यह परिवार को लेकर था. यह वो पॉलिटिकल पोजिशन थी, जो मेरा परिवार लेता था, जो था- गरीबों के लिए काम करना.'

कहां से की पढ़ाई

इस इंटरव्यू में राहुल गांधी ने यह भी बताया कि उन्होंने किन-किन कॉलेजों में किस सब्जेक्ट्स से पढ़ाई की है. जवाब में राहुल ने कहा, 'मैंने एक साल सेंट स्टीफन्स में पढ़ाई की. वहां मैंने हिस्ट्री पढ़ी. इसके बाद मैं हार्वर्ड यूनिवर्सिटी गया, जहां मैंने इंटरनेशनल रिलेशन्स एंड पॉलिटिक्स पढ़ी. वहां भी वही सिक्योरिटी की दिक्कत आई, जब पापा (पूर्व पीएम राजीव गांधी) की हत्या हुई. इसके बाद मैं अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित रॉलिन्स कॉलेज में गया, जहां मैंने इंटरनेशनल रिलेशन्स इकोनॉमिक्स की पढ़ाई की. मैंने अपनी मास्टर्स इंग्लैंड की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से की है.'

भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि मैं भारत के करीब-करीब हर जिले में गया हूं. लेकिन पैदल चलकर नहीं. पैदल चलकर जाना एक अलग ही अनुभव है. इंटरव्यू के दौरान राहुल गांधी ने यह भी बताया कि वह ट्रेंड स्कूबा डाइवर हैं. इसके अलावा वह Aikido नाम के मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ड होल्डर भी हैं. 

कितनी थी पहली सैलरी

इस इंटरव्यू में राहुल गांधी ने यह भी बताया कि उनकी पहली नौकरी किस कंपनी में थी और उनको कितनी सैलरी मिली थी. कांग्रेस नेता ने कहा, 'मेरी पहली नौकरी लंदन में थी. कंपनी का नाम था मॉनिटर कंपनी, जो एक स्ट्रैटजिक कंसल्टिंग कंपनी थी. मुझे आज भी याद है कि मुझे पहला चेक कितने का मिला था. वह उस वक्त के हिसाब के बहुत ज्यादा था. उस पैसे को मैंने वहां के किराये और बाकी चीजों में खर्च कर दिया था. मेरा पहली सैलरी का चेक 2500 या 3000 पाउंड था.'

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news