यूपी: गोद में 2 हफ्ते की बेटी को लेकर काम पर लौटीं SDM सौम्या पांडेय
Advertisement
trendingNow1764841

यूपी: गोद में 2 हफ्ते की बेटी को लेकर काम पर लौटीं SDM सौम्या पांडेय

गाजियाबाद के मोदीनगर में सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट पद पर तैनात सौम्या पांडेय (SDM Saumya Pandey) गोद में 2 हफ्ते की बेटी लेकर लगातार काम कर रही हैं.

(फोटो सोर्स- एएनआई)

गाजियाबाद: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) के बीच आईएएस अधिकारी सौम्या पांडेय (Saumya Pandey) अपनी जिम्मेदारी समझते हुए गोद में नवजात बेटी लेकर लगातार काम कर रही हैं और लोगों के लिए मिसाल पेश कर रही हैं. उनके इस कदम से देशभर में उनकी जमकर तारीफ हो रही है. सौम्या उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मोदीनगर में सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) पद पर तैनात हैं.

  1. एसडीएम सौम्या पांडेय बच्ची के जन्म के 14 दिन बाद ही काम पर लौट गईं.
  2. उनके इस कदम से देशभर में उनकी जमकर तारीफ हो रही है.
  3. सौम्या गाजियाबाद के मोदीनगर में एसडीएम पद पर तैनात हैं.

बच्ची के जन्म के 14 दिन बाद ही काम पर लौटीं

मूल रूप से प्रयागराज की रहने वाली सौम्या पांडेय 2017 बैच की आईएएस अधिकारी हैं और कोरोना वायरस महामारी के दौरान ही उन्होंने एक बिटिया को जन्म दिया. उन्होंने बिटिया को जन्म देने के सिर्फ 14 दिन बाद ही अपना कार्यभार संभाल लिया. उन्होंने बताया, "जिलाधिकारी और प्रशासन ने मेरी प्रेग्नेंसी की अवधि के साथ-साथ डिलीवरी के बाद भी मेरा बहुत साथ दिया है."

'स्वास्थ्य अच्छा तो काम पर लौटने में दिक्कत नहीं'

सोशल मीडिया पर सौम्या पांडेय की फोटोज खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें वह गोद में छोटी बच्ची को लेकर काम करती नजर आ रही हैं. उनका कहना है कि काम सर्वोपरि है. उन्होंने जापान जैसे देश का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां डिलीवरी के कुछ समय बाद ही महिलाएं काम कर लौट जाती हैं. उनका कहना है कि अगर आपका स्वास्थ्य अच्छा है तो जल्दी काम पर लौटने में कोई दिक्कत नहीं है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news