J&K: सुरक्षा एजेंसियों को 2021 में बड़ी कामयाबी, आंकड़ों से समझिए अब तक कितने ढेर
Advertisement
trendingNow11004441

J&K: सुरक्षा एजेंसियों को 2021 में बड़ी कामयाबी, आंकड़ों से समझिए अब तक कितने ढेर

Army & Security Forces Success in 2021 at Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर (J&K) से आई अधिकारिक जानकारी के मुताबिक आतंकवादियों का पिस्टल (Pistol) जैसे छोटे हथियारों में भरोसा बढ़ा है. आतंकियों में सेना का खौफ इस कदर समाया है कि वो छोटे हथियारों से वारदात करने के बाद फरार होने लगे हैं.

फाइल फोटो

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. इस साल सेना (Army) और सुरक्षाबलों (Security Forces)  को बड़ी कामयाबी मिली है. 1 जनवरी से लेकर 30 सितंबर तक के आंकड़ो के मुताबिक प्रदेश में अब तक 117 आतंकियो को मुठभेड़ (Encounter) में मार गिराया गया है. ऑपरेशन ऑलआउट जैसी तैयारियों के बीच 254 आतंकियो को गिरफ्तार भी किया गया है.

  1. जम्मू-कश्मीर में सेना और सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी
  2. 30 सितंबर तक बड़ी तादाद में आतंकी गिफ्तार और ढेर
  3. जानिए क्या कहते हैं सरकार से जारी हुए अधिकृत आंकड़े
  4.  

छोटे हथियारों पर बढ़ा आतंकियों का भरोसा

सरकारी आंकड़ो के मुताबिक इस साल आंतकवादियों के पास से 105 AK-47 राइफल, 126 पिस्टल और 276 हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं. वहीं आतंकियों के पास से 126 पिस्टल मिलने से साफ पता चलता है कि आतंकवादी अब हमले के लिए पिस्टल जैसे छोटे हथियार का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-  जम्मू-कश्मीर के सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर; एक जवान घायल

क्या कहते हैं आंकड़े?

जम्मू-कश्मीर पुलिस (J&K Police) से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले साल 2020 में आतंकियों के पास से कुल 163 पिस्टल (Pistol) बरामद हुई थीं. इसी तरह साल 2019 में 48 और 2018 में कुल 27 पिस्टल आतंकियो से जब्त की गईं थीं. वहीं इस साल अभी तक 38 ऐसे मामले सामने आए हैं जहां आतंकवादी, सुरक्षा बलों पर अचानक हमला बोल कर मौका ए वारदात से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- यूपी में 18 अक्टूबर तक पुलिसकर्मियों को नहीं मिलेगी छुट्टी, एडीजी ने इस कारण लगाई रोक

आतंकवादियों का सफाया जारी

इस बीच कश्मीर के बांदीपुरा में सोमवार को मुठभेड़ के दौरान एक आंतकी को मार गिराया गया है. कश्मीर के पुलिस आईजी विजय कुमार ने सोमवार को कहा कि बांदीपुरा में मारे गए लश्कर-ए-तैयबा के आंतकी हाल में शाहगुंड में सुमो ड्राइवर की हत्या में शामिल था. इस सिलसिले में जारी किए गए एक ट्वीट के मुताबिक मारे गए आतंकियों की पहचान इम्तियाज अहमद डार के तौर पर हुई, जो कि प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा (LeT) से जुड़ा था. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news