सरकार ने खारिज की UK को Covishield निर्यात करने की Serum Institute की याचिका
Advertisement
trendingNow1898562

सरकार ने खारिज की UK को Covishield निर्यात करने की Serum Institute की याचिका

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) द्वारा को कोविशील्‍ड वैक्‍सीन देने के आग्रह को भारत सरकार ने ठुकरा दिया है. यह निर्णय देश में वैक्‍सीन संकट को देखते हुए लिया गया है. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: भारत सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के Covishield के 50 लाख डोज यूके को निर्यात करने के अनुरोध को ठुकरा दिया है. इसके लिए खासा अंतरराष्ट्रीय दबाव डाला गया और सीरम इंस्‍टीट्यूट के साथ कई दौर की बातचीत भी हुईं लेकिन सरकार ने टीकों की कमी को देखते हुए एसआईआई के अनुरोध को ठुकरा दिया. यूके को यह वैक्‍सीन देने के लिए एसआईआई ने उससे पहले अनुबंध किया था. 

  1. सरकार ने ठुकराई एसआईआई की याचिका 
  2. यूके को निर्यात करना चाहता था वैक्‍सीन डोज 
  3. कोविशील्‍ड के 50 लाख डोज करने थे सप्‍लाई

पहले भारतीयों को मिले वैक्‍सीन 

सरकार ने कहा है कि स्‍थानीय स्‍तर पर हो रहे वैक्‍सीन उत्‍पादन का फायदा पहले भारतीयों को कोविड-19 से सुरक्षित करने के लिए मिलना चाहिए. वहीं 18 से 44 साल के आयु वर्ग की आबादी के लिए टीकाकरण अभियान शुरू करने के बाद से ही कई राज्‍यों से टीकों की कमी होने की शिकायतें सामने आ रहीं थीं. इसके बाद सरकार ने राज्‍यों से कहा है कि वे वैक्‍सीन की मांग को पूरा करने के लिए पुणे स्थित एसआईआई से वैक्‍सीन खरीदी का अनुबंध करें. 

ये भी पढ़ें: Corona Updates: 24 घंटे में कोविड-19 के 3.29 लाख नए मामले, 3879 मरीजों की मौत; ठीक हुए लोगों की संख्या में हुआ सुधार

टाइम्‍स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक एक अधिकारिक सूत्र ने कहा है, 'कोविशिल्ड वैक्सीन के ये 50 लाख डोज अब 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों के लिए उपलब्ध हैं. राज्यों को इन डोज की खरीदी करने के लिए कहा गया है. निजी अस्पताल भी ये डोज ले सकते हैं.'

बदलने पड़ सकते हैं शीशियों के लेबल 

मंत्रालय ने राज्यों से कहा है कि वे कंपनी से संपर्क करके जल्द से जल्द खरीदी प्रक्रिया शुरू करें. वहीं जानकारी के मुताबिक वैक्‍सीन डोज की शीशियों पर लगे लेबल को बदलना पड़ सकता है क्‍योंकि ये यूके को निर्यात करने के लिए पैक किए गए थे.  वहीं अब भारत में इनका उपयोग होना है, लिहाजा इस लेबल को बदलना होगा. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news