Trending Photos
नई दिल्ली: सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता (SG Tushar Mehra) ने पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari ) से यहां अपने आधिकारिक आवास पर मुलाकात होने से इनकार किया है. तृणमूल कांग्रेस ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मेहता को हटाये जाने की मांग की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को लिखे पत्र में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद डेरेक ओ ब्रायन, सुखेंदु शेखर रॉय और महुआ मोइत्रा ने कहा कि शुभेंदु अधिकारी और विधि अधिकारी के बीच यह कथित मुलाकात ‘उचित नहीं हैं’ क्योंकि बीजेपी विधायक नारद और शारदा मामलों में आरोपी हैं और इन मामलों की जांच चल रही है.
We strongly condemn Shri Tushar Mehta's meeting with Shri @SuvenduWB, who has been accused in various offences that are currently being investigated.
This raises some serious questions about the integrity of the post held by the Learned Solicitor General. (1/2) pic.twitter.com/PQTKtNR7La
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) July 2, 2021
ये भी पढे़ं- Pushkar Singh Dhami होंगे उत्तराखंड के अगले CM, चार महीने में राज्य को मिला तीसरा मुख्यमंत्री
विधि अधिकारी मेहता ने बताया, ‘शुभेंदु अधिकारी बिना किसी पूर्व जानकारी के बृहस्पतिवार दिन में करीब तीन बजे मेरे आवास सह कार्यालय पहुंचे. चूंकि अपने कक्ष में मैं पहले से निर्धारित बैठकों में व्यस्त था तो मेरे कर्मचारी ने उन्हें मेरे कार्यालय के प्रतीक्षा कक्ष में इंतजार करने का अनुरोध किया और उन्हें चाय पिलायी.’
उन्होंने बताया, ‘जब मेरी बैठक खत्म हुई और मेरे कर्मचारी ने मुझे उनके आने की सूचना दी तो मैंने अपने कर्मचारी से अनुरोध किया कि वह अधिकारी से कह दें कि मैं उनसे मिलने में असमर्थ हूं और इतनी देर इंतजार करने के लिए माफी चाहता हूं. अधिकारी ने मेरे कर्मचारी का शुक्रिया अदा किया और वहां से चले गए. अधिकारी से मुलाकात का सवाल ही नहीं उठता.’
ये भी पढ़ें- 'खिलौनों की तरह CM बदल देती है बीजेपी', Randeep Singh Surjewala बोले- हालात के लिए आलाकमान जिम्मेदार
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता अधिकारी ने भी बैठक से इनकार करते हुए कहा था कि वह हाल ही में राज्य में 'चुनाव के बाद की हिंसा' से संबंधित एक मामले को लेकर दिल्ली में मेहता के आवास पर गए थे लेकिन ‘उनसे नहीं मिल सके.’
LIVE TV