अखिलेश से खफा चाचा शिवपाल? लखनऊ में CM योगी से की मुलाकात
Advertisement
trendingNow11138860

अखिलेश से खफा चाचा शिवपाल? लखनऊ में CM योगी से की मुलाकात

शिवपाल यादव ने बुधवार शाम CM योगी से मुलाकात की है. यह मुलाकात सीएम आवास पर हुई है. सूत्रों की मानें तो ये मुलाकात करीब 20 मिनट तक चली.

अखिलेश से खफा चाचा शिवपाल? लखनऊ में CM योगी से की मुलाकात

लखनऊ/ अजीत सिंह: ऐसी खबरें हैं कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव इन दिनों उनसे खफा चल रहे हैं. इस बीच एक और बड़ी खबर यह है कि शिवपाल यादव ने सीएम योगी से मुलाकात की है. यह मुलाकात सीएम आवास पर हुई है.

  1. सीएम योगी से मिले शिवपाल यादव
  2. 20 मिनट चली मुलाकात!
  3. अखिलेश से नाराज हैं शिवपाल यादव?

20 मिनट चली मुलाकात!

सूत्रों की मानें तो ये मुलाकात करीब 20 मिनट तक चली. वहीं शिवपाल के जाने के तुरंत बाद सीएम से मिलने के लिए स्वतंत्र देव सिंह भी पहुंचे. बता दें कि बुधवार को ही शिवपाल यादव ने विधान सभा के सदस्य की शपथ ली है. इसके बाद जब उनसे भारतीय जनता पार्टी के साथ जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि फिलहाल मैंने सदन के सदस्य के तौर पर शपथ ले ली है. इससे ज्यादा मुझे फिलहाल कुछ नहीं कहना है.

चाचा-भतीजे के बीच सब ठीक?

कयास लगाए जा रहे हैं कि शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. चाचा-भतीजे के बीच की ये खबरें उस दिन सामने आईं जब समाजवादी पार्टी के विधायक दल की बैठक हुई थी. सपा ने शिवपाल को विधायक दल की बैठक में शामिल होने का न्योता नहीं दिया था. 

यह भी पढ़ें: भाजपा और AAP के नेताओं में जमकर हाथापाई, यहां देखें VIRAL VIDEO

इस वजह से नाराज हैं शिवपाल

सूत्रों के मुताबिक शिवपाल सपा प्रमुख अखिलेश के रवैये से बेहद आहत हैं और अपमानित महसूस कर रहे हैं. उनके करीबियों का कहना है कि लगातार चुनाव में शिवपाल ने अखिलेश और सपा के समर्थन में हर कदम उठाया. यहां तक कि अपनी पार्टी को कुर्बान कर खुद भी 'साइकिल' चुनाव चिह्न से लड़े. अपनी पार्टी के नेताओं को टिकट दिलाने के लिए जो सूची अखिलेश को दी, उसमें से एक भी टिकट नहीं दिया गया. इन सब मामलों से भी शिवपाल नाराज चल रहे थे.

 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news