शशिकला को जेल में स्पेशल ट्रीटमेंट देने के मामले में कर्नाटक के सीएम ने जांच के आदेश दिए
Advertisement

शशिकला को जेल में स्पेशल ट्रीटमेंट देने के मामले में कर्नाटक के सीएम ने जांच के आदेश दिए

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अन्नाद्रमुक (अम्मा) नेता वी के शशिकला को स्पेशल ट्रीटमेंट उपलब्ध कराने सहित सेंट्रल जेल से जुड़ी कथित अनियमितताओं को लेकर उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

सिद्धारमैया ने कहा हमने बेंगलुरु सेंट्रल जेल में अनियमितताओं के आरोपों को गंभीरता से लिया है. (file)

बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अन्नाद्रमुक (अम्मा) नेता वी के शशिकला को स्पेशल ट्रीटमेंट उपलब्ध कराने सहित सेंट्रल जेल से जुड़ी कथित अनियमितताओं को लेकर उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

'उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया' 

रायचूर जिले के दौरे पर गए सिद्धारमैया ने ट्वीट कर कहा, 'हम लोगों ने बेंगलुरु सेंट्रल जेल में अनियमितताओं के आरोपों को गंभीरता से लिया है और उच्च-स्तरीय जांच का आदेश दिया है.' उन्होंने ट्वीट किया, 'आप लोगों से जांच के निष्कर्ष तक प्रतीक्षा करने का आग्रह करता हूं. गलत कार्य करने का दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.'

शशिकला के लिए स्पेशल किचन बनाए जाने का आरोप

उप महानिरीक्षक (कारागार) डी रुपा ने पुलिस महानिदेशक (कारागार) एच एस सत्यनारायण राव को बुधवार को एक रिपोर्ट सौंपी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि जेल नियमों की अवहेलना करते हुए शशिकला के लिए विशेष किचन बनाया गया है. रुपा की हस्ताक्षर वाली रिपोर्ट में कहा गया है, 'इस तरह की अटकलें हैं कि आपके (राव के) संज्ञान में लाये जाने के बावजूद किचन काम कर रहा है. इस तरह की भी बातें चल रही हैं कि इसके लिए दो करोड़ का भुगतान रिश्वत के रूप में किया गया है.'

डी रूपा की रिपोर्ट में राव पर आरोप 

उनकी रिपोर्ट में कहा गया है, 'दुर्भाग्यपूर्ण रूप से आपके विरूद्ध भी आरोप लगाए गए हैं, ऐसे में आग्रह किया जाता है कि आप मामले को देखें और चूक करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें.' उन्होंने फर्जी स्टांप पेपर घोटाले के सरगना अब्दुल करीम तेलगी को भी स्पेशल ट्रीटमेंट उपलब्ध कराने का आरोप लगाया है. 

राव ने अपने खिलाफ लगाए गए आरोप खारिज किए

हालांकि राव ने अपने खिलाफ लगाए गए रुपा के आरोपों को खारिज करते हुए इसे 'पूरी तरह झूठा, आधारहीन और बेतुका' करार दिया है. उन्होंने कहा कि वह अपने कनिष्ठ के खिलाफ कानून संसाधन का इस्तेमाल करेंगे. इसके जवाब में रुपा ने कहा, 'सत्य का पता लगाने के लिए निष्पक्ष तथ्यान्वेषी जांच होने दीजिए.'

चार साल की जेल की सजा काट रही है शशिकला

बता दें फरवरी में आय से अधिक संपत्ति के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद से शशिकला अपने दो रिश्तेदारों वी एन सुधाकरण और इलावरसी के साथ परपना अग्रहारा जेल में चार साल की जेल की सजा काट रही हैं.

Trending news