Afghan महिलाओं का दर्द देख भावुक हो गए थे Sidharth Shukla, जानें क्या कहा था
Advertisement
trendingNow1977780

Afghan महिलाओं का दर्द देख भावुक हो गए थे Sidharth Shukla, जानें क्या कहा था

Sidharth Shukla Died: अफगानिस्तान में आतंकी संगठन तालिबान (Taliban) महिलाओं पर अत्याचार कर रहा है. दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला ने इस मुद्दे को उठाया था.

फोटो में दाईं ओर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (फाइल फोटो) | साभार- इंस्टाग्राम@realsidharthshukla

मुंबई: मशहूर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का आज (गुरुवार को) हार्ट अटैक की वजह से अचानक निधन (Sidharth Shukla Passes Away) हो गया. उनके देहांत की वजह से टेलीविजन और बॉलीवुड इंडस्ट्री गमगीन है. कई बड़ी हस्तियों ने सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर दुख जताया है. सिद्धार्थ शुक्ला महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर मुखर रूप से अपनी राय रखते थे. उन्होंने अफगानिस्तान (Afghanistan) में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार के मुद्दे को भी उठाया था. उन्होंने अफगान महिलाओं को सलाम किया था.

  1. सिद्धार्थ ने अफगान महिलाओं को किया था सलाम
  2. क्या इंसानियत अब भी है- सिद्धार्थ शुक्ला
  3. डर के साए में जी रहीं अफगान महिलाएं

अफगान महिलाओं के समर्थन में थे सिद्धार्थ

एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने बीते 19 अगस्त को ट्वीट किया था, 'खुद के लिए खड़े होने के लिए अफगानिस्तान की महिलाओं को सलाम.'

सिद्धार्थ ने अफगानिस्तान पर पूछा था ये सवाल

बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला ने अफगानिस्तान के मुद्दे पर इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया था. उन्होंने अफगानिस्तान में तालिबान के अत्याचार पर लिखा था कि क्या इंसानियत अब भी है!

जान लें कि हाल ही में तालिबान ने एक अफगान महिला को सिर्फ इसलिए गोली मार दी थी क्योंकि उसने बुर्का नहीं पहना था. इसके अलावा अफगानिस्तान में एक महिला को तालिबानियों ने महज इसलिए मौत के घाट उतार दिया था क्योंकि उसने उनके लिए टेस्टी खाना नहीं बनाया था. जानकारों की राय है कि अब अफगानिस्तान में महिलाओं को पढ़ने-लिखने और काम करने की आजादी पहले जैसी नहीं होगी.

ये भी पढ़ें- सिद्धार्थ की याद में एक्ट्रेस हुईं भावुक, नहीं रुक रहे सना खान के आंसू

गौरतलब है कि अफगानिस्तान के ज्यादातर इलाकों पर आतंकी संगठन तालिबान कब्जा कर चुका है. अफगानिस्तान की आर्मी के हथियार डालने के बाद अमेरिका के सैनिक भी अफगानिस्तान छोड़कर जा चुके हैं. माना जा रहा है कि तालिबान बहुत जल्द अफगानिस्तान में इस्लामिक शरिया कानून लागू कर सकता है. जिसके बाद महिलाओं पर कई तरह के प्रतिबंध लग जाएंगे.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news