Sonia Gandhi ने PM नरेंद्र मोदी को लिखी चिट्ठी, आम आदमी को राहत देने की मांग
Advertisement
trendingNow1852825

Sonia Gandhi ने PM नरेंद्र मोदी को लिखी चिट्ठी, आम आदमी को राहत देने की मांग

पीएम मोदी (PM Narendra Modi) को लिखी चिट्ठी में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने लिखा कि लोगों ने सरकार को मदद के लिए चुना है. डीजल (Diesel) की बढ़ी कीमत ने देश के लाखों किसानों को प्रभावित किया है. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को देश के सामने की वर्तमान चुनौतियों को लेकर चिट्ठी लिखी है. कांग्रेस नेता सोनिया ने अपने पत्र में सरकार से पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों को कम करने को कहा है. पीएम के नाम लिखे गए इस पत्र में कहा गया है कि आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में अभूतपूर्व इजाफा हुआ है. मिडिल क्लास को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए जनता को राहत देनी चाहिए.

  1. कांग्रेस नेता सोनिया का पीएम मोदी को पत्र
  2. मिडिल क्लास की हालत पर जताई है चिंता
  3. सरकार से फ्यूल प्राइस में कटौती की मांग 

जनता में नाराजगी और आक्रोश: सोनिया

सोनिया गांधी ने कहा कि देश में पेट्रोलियम पदार्थों के दाम तेजी से बढ़े हैं. तेल और गैस की वर्तमान कीमतों से लोगों में नाराजगी और आक्रोश है. देश के कुछ हिस्सों में पेट्रोल सौ रुपए प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर गया है इसलिए सरकार को फौरन जनता को राहत देने के लिए कदम उठाया जाना चाहिए.   

ये भी पढ़ें- Petrol की कीमतें हुईं बेलगाम, तो Nepal पहुंच रहे लोग, तस्करी की घटनाएं सामने आने के बाद पुलिस और SSB अलर्ट

यूपीए सरकार के कार्यकाल का हवाला

पीएम को लिखी चिट्ठी में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने लिखा कि लोगों ने सरकार को मदद के लिए चुना है. डीजल की बढ़ी कीमत ने देश के लाखों किसानों को प्रभावित किया है. लोगों के ये बात भी परेशान कर रही है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कम कीमतों के बावजूद देश में ईंधन की कीमतों में बढ़ोत्तरी की गई है. सोनिया गांधी ने कहा यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार की तत्तकालीन कीमतों के बावजूद पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस स्तर तक नहीं बढ़ीं थी. 

सोनिया गांधी ने अपने पत्र में ये भी कहा कि घरेलू सिलेंडर (LPG) की कीमतों में भी इजाफा हुआ है. दिल्ली में 796 और अन्य राज्यों में इससे भी महंगा सिलेंडर मिल रहा है. ढ़ाई महीने में एक सिलेंडर के दाम 175 रुपए बढ़ाने का आखिर क्या वजह हो सकती है. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news