समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश ने कहा कि उनकी समाजवादी सरकार ने यूपी की बेटियों और किसानों को सम्मान दिया था. वहीं योगी सरकार ने उनके साथ अत्याचार किया है.
Trending Photos
लखनऊ: यूपी में अगले साल होने वाले असेंबली चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर राजनीतिक पार्टियों में घमासान तेज होता जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने बलरामपुर (Balrampur) में सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन (Saryu Canal Project Inauguration) करते हुए विपक्षी पार्टियों पर व्यंग्य के तीर छोड़े. उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के चालू हो जाने से करीब 30 लाख किसानों को फायदा होगा. उनके भाषण के कुछ देर बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार पर पलटवार किया.
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा, 'यूपी की जनता समाजवादियों को देख रही है. हम यूपी की जनता को एक नई सरकार देने का काम करेंगे. यूपी में बीजेपी सरकार को पांच साल पूरे होने जा रहे है, अभी तक बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र उठा कर नहीं देखा. किसानों की आय दोगुनी कब होगी. सरकार विज्ञापनबाजी में मोटा पैसा खर्च कर रही है लेकिन वो बताएं कि प्रदेश में कितने युवाओं को रोजगार मिला.'
अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने कहा, 'योगी सरकार ने अटल यूनिवर्सिटी की घोषणा की थी लेकिन आज तक उसकी बिल्डिंग का कहीं अता-पता नहीं है. वह यूनिवर्सिटी आज भी सपा सरकार के वक़्त बनी लोहिया यूनिवर्सिटी के नौवें फ्लोर पर चल रही है. एसपी ने युवाओं को लैपटॉप दिया. वहीं बीजेपी सरकार ने हाथरस में बेटी पर अत्याचार किया और लखीमपुर में किसानों पर जीप चढ़ाई. दोनों सरकारों में से किसने कितना काम किया, इसका फर्क साफ दिखाई देता है.'
एसपी के अध्यक्ष ने कहा कि अगर उनकी सरकार ने गोरखपुर में जमीन मुहैया नहीं कराई होती तो वहां AIIMS नहीं बन पाता. कोरोना के पीक टाइम में जरूरतमंद लोगों की जिन अस्पतालों में मदद हुई, वे सभी समाजवादी सरकार के दौरान खोले गए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी को काम करने की नहीं बल्कि फीता काटने की आदत है. बीजेपी और उसकी सरकार ने यूपी को पीछे कर दिया है.
VIDEO-
ये भी पढ़ें- Saryu Canal Project Inauguration: पीएम ने UP में किया 318 किमी लंबी नहर का उद्घाटन, 4 दशक बाद काम हुआ पूरा
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि पूरे यूपी आज खाद की गंभीर कमी हो गई है. किसान परेशान हैं लेकिन सरकार जानबूझकर खाद का आयात नहीं कर रही है. इसकी वजह ये है कि वे कुछ खास लोगों को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि यूपी में अभी तक बीजेपी जितनी भी रैलियां हो रही हैं, वे सभी सरकार प्रायोजित हैं. जनता की रैली अभी तक कहीं दिखाई नहीं दी है. अखिलेश ने दावा किया कि यूपी में योगी सरकार जा रही है और योग्य सरकार आ रही है.
बताते चलें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने सरयू नहर परियोजना का उद्घाटन करते हुए समाजवादी पार्टी पर तंज कसा था. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर व्यंग्य करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोगों का काम सिर्फ फीता काटना होता है. हो सकता है कि उन्होंने इसका फीता भी बचपन में काट दिया हो. लेकिन हमारी सरकार का काम प्रोजेक्ट को सही समय पर पूरा करना है. हम सिर्फ फीता काटने पर विश्वास नहीं करते हैं.
LIVE TV