Advertisement
trendingNow1533645

कैबिनेट मंत्री बनने पर अमित शाह बोले, 'PM मोदी ने मुझ पर भरोसा जताया, मैं सर्वश्रेष्‍ठ योगदान दूंगा'

अमित शाह पहली बार बतौर मंत्री केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हुए हैं.

अमित शाह ने गुरुवार को ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. फोटो PTI
अमित शाह ने गुरुवार को ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. फोटो PTI

नई दिल्ली : बीजेपी अध्यक्ष और अब कैबिनेट मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि वह देश सेवा में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन पर भरोसा रखने के लिए धन्यवाद दिया. अमित शाह पहली बार बतौर मंत्री केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हुए हैं.

पीएम मोदी के दूसरी बार शपथ ग्रहण करने को ‘‘ऐतिहासिक’’ करार देते हुए शाह ने भरोसा जताया है कि देश उनके सक्षम नेतृत्व में नयी ऊंचाइयां हासिल करना जारी रखेगा. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मुझ पर विश्वास रखने का धन्यवाद. आपका नेतृत्व और सतत समर्थन प्रेरणा का एक महान स्रोत है. मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि हमारे देश और लोगों की सेवा के लिए मैं अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दूंगा.’’ 

Add Zee News as a Preferred Source

बीजेपी अध्‍यक्ष और कैबिनेट मंत्री अमित शाह ने कहा ,‘‘पूरे भारत के लिए ऐतिहासिक क्षण. श्री नरेंद्र मोदी जी को लगातार दूसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई. मैं निश्चिंत हूं कि भारत आपके सक्षम नेतृत्व में नई ऊंचाइयां हासिल करेगा.’’ उन्होंने कहा कि बीते पांच सालों में भारत ने प्रत्येक क्षेत्र में बेमिसाल तरक्की देखी है. शाह ने अन्य 57 मंत्रियों के साथ गुरुवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.

प्रधानमंत्री के अलावा 57 सदस्‍यों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. इसमें 24 कैबिनेट मंत्री शामिल हैं. 9 स्‍वतंत्र प्रभार वाले राज्‍य मंत्री हैं. वहीं 24 राज्‍यमंत्र‍ियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. 

About the Author
author img
Zee News Desk

Zee News Desk, रिपोर्टिंग और डेस्क टीम का एक मजबूत हिस्सा है, जो आपके लिए विश्‍वसनीय खबरें पेश करता है.  

...और पढ़ें

TAGS

Trending news