बंगलुरु: भूत बनकर रातभर लोगों को डराते थे युवक, पहुंचे सलाखों के पीछे
Advertisement

बंगलुरु: भूत बनकर रातभर लोगों को डराते थे युवक, पहुंचे सलाखों के पीछे

ये युवक सफेद कपड़े और विग पहनकर रात में सड़कों पर घूमते थे. लोगों को डराकर प्रैंक वीडियो बनाते और यूट्यूब पर अपलोड करते थे. 

बंगलुरु: भूत बनकर रातभर लोगों को डराते थे युवक, पहुंचे सलाखों के पीछे

बंगलुरु: बंगलुरु (Bengaluru) पुलिस ने शहर की सड़कों पर भूत बनकर लोगों को डराने वाले एक गैंग को गिरफ्तार किया है. सात युवकों का यह गैंग शहर के शरीफनगर में यशवंतपुर रोड पर सफेद कपड़े और विग पहनकर रातभर घूमता था. प्रैंक के नाम पर ये गैंग लोगों को डराया करता था. आरोपी युवक 20 से 22 साल की उम्र के हैं और अपने आप को यूट्यूबर बताते हैं. वे सफेद कपड़े और विग पहनकर रात में सड़कों पर घूमते थे. लोगों को डराकर प्रैंक वीडियो बनाते और यूट्यूब पर अपलोड करते थे. 

डीसीपी नॉर्थ एस कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि सात सोमवार (11 नवंबर) को एक ऑटो चालक ने अपनी शिकायत में यशवंतपुर रोड पर भूत दिखाई देने की बात कही ही. पुलिस के मुताबिक इस सड़क पर युवकों द्वारा प्रैंक करने की शिकायत पुलिस को पहले भी मिली थी. 

डीसीपी ने बताया कि सोमवार को पुलिस ने सात युवकों को गिरफ्तार किया. इसके बाद उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया. पुलिस के मुताबिक सभी युवक पास की झुग्गियों में रहते हैं. 

Trending news