गुरुगोरक्षनाथ अगरबत्ती से महकेगा घर-आंगन, मंदिर में चढ़े फूल ऐसे होगें रिसाइकिल
Advertisement
trendingNow1786835

गुरुगोरक्षनाथ अगरबत्ती से महकेगा घर-आंगन, मंदिर में चढ़े फूल ऐसे होगें रिसाइकिल

गौरतलब है कि गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) में चढ़ावे के फूलों से अगरबत्ती बनवाने के पहले भी सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) यहां इस तरह के नायाब प्रयोग कर चुके हैं. गोरखनाथ मंदिर में चढ़ाए गए फूलों से अगरबत्ती बनाई जा रही है. इसके लिए घरेलू महिलाओं को प्रशिक्षण देकर कुटीर उद्योग के लिए उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है.

प्रतीकात्मक फोटो

गोरखपुर: कोई भी चीज बिना काम की नहीं होती है. शर्त ये है कि उसका सही से इस्तेमाल किया जाए. उपयोग हो तो वेस्ट भी वेल्थ बन जाता है. यही नहीं ये स्थानीय स्तर पर रोजगार का जरिया बनने के साथ पर्यावरण के लिए भी उपयोगी होता है. प्रकृति से प्रेम करने वाले और पर्यावरण संरक्षण के प्रति बहुत पहले से प्रतिबद्ध मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अक्सर इस बात को न केवल कहते हैं बल्कि जीते भी हैं.

सीआईएसआर-सीमैप के सहयोग से बनेगी अगरबत्ती
गौरतलब है कि गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) में चढ़ावे के फूलों से अगरबत्ती बनवाने के पहले भी सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) यहां इस तरह के नायाब प्रयोग कर चुके हैं. गोरखनाथ मंदिर में चढ़ाए गए फूलों से अगरबत्ती बनाई जा रही है. इसके लिए घरेलू महिलाओं को प्रशिक्षण देकर कुटीर उद्योग के लिए उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है.

सीआईएसआर-सीमैप (केंद्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान) लखनऊ के तकनीकी सहयोग से महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र चौक जंगल कौड़िया द्वारा निर्मित अगरबत्ती की ब्रांडिंग श्री गोरखनाथ आशीर्वाद नाम से की गई है. इसके उत्पादन से लेकर विपणन तक की व्यवस्था गोरखनाथ मंदिर प्रशासन के हाथों में है.

VIDEO

ये भी पढ़ें- 28 साल बाद पाकिस्तान की जेल से छूटकर लौटा शख्स, घर से नाराज होकर छोड़ा था देश

फूलों से ऐसे बनेगी अगरबत्ती
मंदिर में चढ़ाए गए फूलों को इकट्ठा करने के बाद उन्हें एक मशीन में डालकर सूखा पाउडर बना लिया जाता है. फिर इस पाउडर को आटे की तरह गूंथ कर स्टिक पर परत के रूप में चढ़ाया जाता है. अंत में लेपित स्टिक को तरल खुशबू में भिगोकर सुखा लिया जाता है. इस कार्य में प्रशिक्षण प्राप्त एक महिला अपना घरेलू कामकाज निपटा कर प्रतिमाह चार से पांच हजार रुपये की आय अर्जित कर सकती है.

सीमैप लखनऊ के निदेशक डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के किसी मंदिर में चढ़ाए गए फूलों से पहली बार अगरबत्ती बनाने का काम हो रहा है. जल्द ही लखनऊ के चन्द्रिका देवी मंदिर में भी ऐसा ही प्रयास शुरू किया जाएगा. देश में शिरडी के साईं बाबा मंदिर और वैष्णो माता मंदिर में चढ़े फूलों से अगरबत्ती बनती रही है.

मसलन मंदिर की गोशाला में देशी नस्ल के करीब 500 गोवंश हैं. इनके गोबर का उपयोग करने के लिए लगभग पांच साल से वर्मी कंपोस्ट की इकाई लगी है. इसी दौरान मंदिर परिसर में जहां-जहां जलजमाव होता था, वहां पर टैंक बनवाकर सीएम योगी जलसंरक्षण का भी संदेश दे चुके हैं. अब चढ़ावे के फूलों का उपयोग कर एक साथ पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ भारत और मिशन शक्ति और मिशन रोजगार का संदेश दिया गया.

लाखों की संख्या में भक्त गोरखनाथ मंदिर में चढ़ाते हैं फूल
मालूम हो कि गोरखनाथ मंदिर के नाम का शुमार उत्तर भारत के प्रसिद्ध मंदिरों में होता है. वहां हर रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. मकर संक्रांति से लगने वाले एक महीने के मेले के दौरान तो यह संख्या लाखों में होती है. स्वाभाविक रूप से हर श्रद्धालु मंदिर में गुरुगोरक्षनाथ सहित अन्य देवी देवताओं को अपनी श्रद्धा के अनुसार फूल भी अर्पित करता है. अब ये फूल अगरबत्ती के रूप में अपनी सुंगध बिखेरेंगे.

करीब ढाई दशकों से गोरखनाथ मंदिर से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार गिरीश पांडेय का कहना है कि कुछ नया और नायाब करना योगी आदित्यनाथ का शगल है. सांसद थे तब भी और अब मुख्यमंत्री के रूप में भी. अगर यह नवाचार खेतीबाड़ी और पर्यावरण संरक्षण के प्रति हो तो उसे वे और शिद्दत से करते हैं.

LIVE TV

Trending news