28 साल बाद पाकिस्तान की जेल से छूटकर लौटा शख्स, घर से नाराज होकर छोड़ा था देश
Advertisement
trendingNow1786826

28 साल बाद पाकिस्तान की जेल से छूटकर लौटा शख्स, घर से नाराज होकर छोड़ा था देश

कुछ साल बाद शम्सुद्दीन ने पाकिस्तान (Pakistan) से अपने परिवार को वापस भारत (India) भेज दिया क्योंकि जब वो अपना पासपोर्ट रिन्यू कराने गए तो जाली दस्तावेजों के कारण उन्हें जेल भेज दिया गया. कुछ दिन पहले वो अपनी सजा पूरी करके जेल से छूटे और उन्हें भारतीय सेना (Indian Army) को वापस सौंप दिया गया.

फोटो में दाईं तरफ गले में मालाएं पहने हुए खड़े शम्सुद्दीन.

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में शम्सुद्दीन 28 साल बाद जब घर लौटे तो उनकी भावनाओं को सामने आने में वक्त लगा लेकिन जब उनके आंसू निकले तो थमने का नाम नहीं ले रहे थे. शम्सुद्दीन रविवार की रात को पाकिस्तान से अपने घर लौटे हैं. पाकिस्तान (Pakistan) ने उन्हें जासूसी के आरोप में जेल में बंद कर रखा था.

आपको बता दें कि 28 साल पहले परिवार के कुछ सदस्यों के साथ विवाद होने के बाद शम्सुद्दीन ने अपना घर छोड़ दिया था. फिर वो अपने एक परिचित के निमंत्रण पर पाकिस्तान चले गए और वहीं रहने लगे. शम्सुद्दीन ने पाकिस्तान की नागरिकता प्राप्त करने के लिए फर्जी दस्तावेज जुटाए, फिर अपने परिवार को भी वहीं बुला लिया और अपना व्यवसाय शुरू किया.

कुछ साल बाद शम्सुद्दीन ने अपने परिवार को वापस भेज दिया क्योंकि जब वो अपना पासपोर्ट रिन्यू कराने गए तो जाली दस्तावेजों के कारण उन्हें जेल भेज दिया गया. कुछ दिन पहले वो अपनी सजा पूरी करके जेल से छूटे और उन्हें भारतीय सेना को वापस सौंप दिया गया. कुछ दिन के अनिवार्य क्वारंटीन में रहने के बाद रविवार की रात को शम्सुद्दीन को कानपुर लाया गया. परिवार से छोटी सी मुलाकात के बाद कानपुर पुलिस उन्हें नियमित पूछताछ के लिए ले गई.

ये भी पढ़ें- कैंसर पीड़ित मां को अस्पताल में देखने गईं 2 लड़कियों के साथ गैंगरेप, 6 गिरफ्तार

शम्सुद्दीन के छोटे भाई फहीम ने कहा, 'हमारे लिए ये अहम है कि वो वापस आ गया है. अतीत पीछे छूट गया है, अब हम भविष्य की ओर देखेंगे.'

VIDEO

Trending news