UP: कल्याण सिंह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, अस्पताल से मिली छुट्टी
Advertisement

UP: कल्याण सिंह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, अस्पताल से मिली छुट्टी

कल्याण सिंह (Kalyan Singh) मधुमेह, उच्च रक्तचाप, पार्किंसन, गुर्दे और हृदय संबंधित बीमारियों से भी पीड़ित हैं. कल्याण सिंह ने इलाज के लिए अस्पताल के कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया.

फ़ाइल फोटो

गाजियाबाद (UP): कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह (former Chief Minister Kalyan Singh) को स्वस्थ होने के बाद गाजियाबाद (Ghaziabad) के अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

वायरस से संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कल्याण सिंह को 16 सितंबर को गाजियाबाद के यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान से यहां कौशाम्बी मेट्रो स्टेशन के पास स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनुज अग्रवाल ने एजेंसी को बताया कि भाजपा नेता की रिपोर्ट शनिवार को निगेटिव आयी थी.

ये भी पढ़ें- फारूक अब्दुल्ला के विवादित बोल पर भड़की BJP, संबित पात्रा ने दिया करारा जवाबफारूक अब्दुल्ला के विवादित बोल पर भड़की BJP, संबित पात्रा ने दिया करारा जवाब 

टल गया बड़ा खतरा
कल्याण सिंह (Kalyan Singh) मधुमेह, उच्च रक्तचाप, पार्किंसन, गुर्दे और हृदय संबंधित बीमारियों से भी पीड़ित हैं. कल्याण सिंह ने इलाज के लिए अस्पताल के कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने ये भी कहा कि बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में बरी होने से वह खुश हैं. उनके पुत्र और एटा से सांसद राजवीर सिंह उस समय अस्पताल में मौजूद थे जब कल्याण सिंह को छुट्टी दी जा रही थी. जिले के कई भाजपा नेता उन्हें बधाई देने अस्पताल पहुंचे.

(इनपुट- एजेंसी भाषा)

LIVE TV
 

Trending news