UP में 900 रुपये तक घटे 'कोरोना टेस्ट' के दाम, अब मात्र इतने रुपये में होगी जांच
Advertisement
trendingNow1745303

UP में 900 रुपये तक घटे 'कोरोना टेस्ट' के दाम, अब मात्र इतने रुपये में होगी जांच

बताते चलें कि RTPCR जांच में इस्तेमाल होने वाले टेस्ट किट रीजेंट्स और वीटीएम किट के दाम में कमी आने के कारण स्वास्थ्य विभाग ने शुल्क में 900 रुपये घटाने का फैसला किया है, जिससे आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी.

UP में 900 रुपये तक घटे 'कोरोना टेस्ट' के दाम, अब मात्र इतने रुपये में होगी जांच

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अब प्राइवेट लैब (Private Lab) की मनमनानी नहीं चल सकेगी. राज्य सरकार ने कोरोना टेस्ट (Corona Test) के दाम तय कर दिया हैं. साथ ही ज्यादा फीस वसूलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं.

आदेश के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण के रियल टाइम पेरीमिरेज चेन रिएक्शन (RTPCR) टेस्ट के लिए अब सिर्फ 1600 रुपये ही देने होंगे. आपको बता दें कि प्राइवेट लैब में इस जांच के लिए अब तक 2500 रुपये वसूले जा रहे थे. बताते चलें कि RTPCR जांच में इस्तेमाल होने वाले टेस्ट किट रीजेंट्स और वीटीएम किट के दाम में कमी आने के कारण स्वास्थ्य विभाग ने शुल्क में 900 रुपये घटाने का फैसला किया है, जिससे आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें:- खतरे में कांग्रेस पार्टी! अब क्या चुनाव से भी कर दिया जाएगा 'दरकिनार'?

प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि ट्रूनेट मशीन से कन्फर्मेटरी टेस्ट के लिए निजी लैब द्वारा 1600 रुपये से अधिक शुल्क लिए जाने की शिकायत मिली तो इसे एपिडमिक डिजीज एक्ट 1897 और उप्र महामारी कोविड-19 विनियमावली 2020 का उल्लघंन मानते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी.

LIVE TV

Trending news