राहत भरी खबर: पहली बार कोरोना से ठीक होने वालों की संख्‍या मरीजों से ज्‍यादा पहुंची
Advertisement

राहत भरी खबर: पहली बार कोरोना से ठीक होने वालों की संख्‍या मरीजों से ज्‍यादा पहुंची

देश में कोरोना के 133632 एक्टिव केस हैं जबकि 135206 लोग अभी तक ठीक हो चुके हैं.

राहत भरी खबर: पहली बार कोरोना से ठीक होने वालों की संख्‍या मरीजों से ज्‍यादा पहुंची

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. हालांकि राहत की बात ये है कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या एक्टिव केसेज से 50 प्रतिशत से ज्यादा है.  कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 7745 लोगों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज सुबह 9:00 बजे तक का अपडेट जो जारी किया गया है उसके मुताबिक, देश में कोरोना के 133632 एक्टिव केस हैं जबकि 135206 लोग अभी तक ठीक हो चुके हैं. ठीक होने वालों की संख्या एक्टिव केसेज के मुकाबले 50 फीसदी ज्यादा है.

24 घंटे में 9985 नए मामले सामने आए है, जबकि 279 लोगों की मौत हुई है. रिकवरी रेट 48.88% है.

आईसीएमआर की तरफ से सैंपल टेस्टिंग की संख्या हर दिन बढ़ाई जा रही है. देश में निजी और सरकारी दोनों ही लैब कोरोना संक्रमण की जांच कर रहे हैं.आईसीएमआर के मुताबिक, अभी तक देश में 5061332 सैंपल टेस्ट हो चुके हैं.

कल की तारीख में 24 घंटे के भीतर कोरोना की जांच के लिए 145216 सैंपल देशभर में टेस्ट किए गए.

कोरोना संक्रमण के मामले भले ही हर दिन तेजी से बढ़ रहे हों लेकिन देश के लिए अच्छी खबर है कि पहली बार देश में कोरोना के मौजूदा मरीजों से ज्यादा ठीक होने वालों का आंकड़ा ज्यादा हो गया है.

जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अमेरिका, ब्राजील, रूस और ब्रिटेन के बाद भारत कोविड-19 से सबसे बुरी तरह प्रभावित पांचवां देश है.

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में लगातार छठे दिन बुधवार सुबह आठ बजे तक 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 9,500 से अधिक मामले सामने आए और 279 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,76,583 हो गई है.

जिन 279 लोगों की मौत हुई है उनमें से 120 लोगों की महाराष्ट्र में, 33 की गुजरात, 31 की दिल्ली, 21 की तमिलनाडु, 18 की उत्तर प्रदेश, 11 की तेलंगाना, 10 की पश्चिम बंगाल, नौ की राजस्थान, छह-छह लोगों की मध्य प्रदेश और हरियाणा, तीन की जम्मू कश्मीर, दो-दो लोगों की पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश तथा एक-एक व्यक्ति की मौत बिहार, झारखंड और त्रिपुरा में हुई है.

अभी तक इस संक्रामक रोग से कुल 7,745 लोगों की मौत हुई है. इनमें से सबसे अधिक 3,289 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई. इसके बाद गुजरात में 1,313, दिल्ली में 905, मध्य प्रदेश में 420, पश्चिम बंगाल में 415, तमिलनाडु में 307, उत्तर प्रदेश में 301, राजस्थान में 255 और तेलंगाना में 148 लोगों की मौत हुई.

मंत्रालय की वेबसाइट पर बताया गया है कि जिन लोगों की मौत हुई उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीज किसी न किसी अन्य बीमारी से भी पीड़ित थे.

ये भी देखें:

Trending news