लॉकडाउन: गाड़ी के अभाव में बाइक पर ले जाई गई डेडबॉडी, जानिए कहां हुई ये घटना
Advertisement

लॉकडाउन: गाड़ी के अभाव में बाइक पर ले जाई गई डेडबॉडी, जानिए कहां हुई ये घटना

एक शख्स को सांप ने काट लिया फिर उसे परिवार के लोग बाइक पर इलाज के लिए हॉस्पिटल ले गए थे.

लॉकडाउन: गाड़ी के अभाव में बाइक पर ले जाई गई डेडबॉडी, जानिए कहां हुई ये घटना

मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते लॉकडाउन की वजह से डेडबॉडी को उसके परिवार वाले बाइक पर ही घर तक ले गए. दरअसल मृतक को उसके परिवार वाले हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाए थे लेकिन इलाज के बाद हॉस्पिटल के पास ही इस शख्स की हार्टअटैक की वजह से मौत हो गई और फिर गाड़ी के अभाव में मृतक के शव के बाइक पर घर ले जाया गया.

  1. लॉकडाउन की वजह से नहीं मिली गाड़ी
  2. घरवाले बाइक पर डेडबॉडी ले जाने को मजबूर हुए
  3. हार्ट अटैक से शख्स की मौत हुई

बता दें कि मुंबई से सटे पालघर में एक शख्स को सांप ने काट लिया फिर उसे परिवार के लोग बाइक पर इलाज के लिए हॉस्पिटल ले गए थे. फिर इलाज के बाद मरीज अपने परिवार वालों के साथ हॉस्पिटल से बाहर निकला. जैसे ही मरीज घर वापस जाने के लिए गेट के बाहर आया वहीं पर उसे हार्ट अटैक हो गया और तुरंत मौके पर ही शख्स की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- COVID-19: घर जाने की होड़ में यूपी के इन शहरों में मची अफरातफरी, देखें PHOTOS

शख्स की मौत के बाद हॉस्पिटल में साथ में आए परिवार वालों को डेडबॉडी को घर ले जाना था. लेकिन कोई भाड़े की गाड़ी लॉकडाउन की वजह से उपलब्ध नहीं थी तो फिर मृतक की डेडबॉडी के गाड़ी न मिलने के कारण बाइक पर ही घर ले जाया गया.

LIVE TV

Trending news