दिल्ली में 8 दिन में कोरोना के 10 हजार मामले, संक्रमितों की संख्या 25 हजार के पार
Advertisement
trendingNow1691416

दिल्ली में 8 दिन में कोरोना के 10 हजार मामले, संक्रमितों की संख्या 25 हजार के पार

दिल्ली में कुल मामलों की संख्या 25 हजार के आंकड़े को पार कर गई है. 

दिल्ली में 8 दिन में कोरोना के 10 हजार मामले, संक्रमितों की संख्या 25 हजार के पार

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस (coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब दिल्ली में कुल मामलों की संख्या 25 हजार के आंकड़े को पार कर गई है. कोरोना वायरस से 650 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 9,898 लोग ठीक हुए हैं. 

आइए जानते हैं कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में मामले ​कितनी तेजी से बढ़े हैं-

-दिल्ली में 28 मई को 1024 मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले 16,281 हो गए.

-29 मई को कोरोना के 1106 मामले सामने आए, कुल मामले 17,386 हो गए.

-30 मई को कोरोना के 1163 मामले सामने आए, कुल मामले 18549 हो गए.

-दिल्ली में 31 मई को कोरोना के 1295 मामले सामने आए, जिसके बाद दिल्ली में कोरोना के मामले 19844 पर पहुंचे, लगातार चौथे दिन 1000 से ज्यादा मामले सामने आए.

-दिल्ली में 1 जून को कोरोना के 990 मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले 20,834 हो गए.

-दिल्ली में 2 जून की कोरोना के 1298 मामले सामने आए, जिसके बाद दिल्ली में कोरोना के मामलों की संख्या 22,132 पर पहुंच गई. 

-दिल्ली में 3 जून को कोरोना के 1513 मामले सामने आए जो अब तक 24 घंटों में सामने आने वाले सबसे ज्यादा मामले हैं, इन मामले के साथ दिल्ली में कोरोना के मामलों की संख्या 23,645 पहुंच गई.

योगी सरकार का एक और बड़ा फैसला! श्रमिकों को रोजगार के साथ ये लाभ भी देगी

-दिल्ली में 4 जून को कोरोना के 1359 मामले सामने आए, जिसके बाद दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 25004 हो गयी है. दिल्ली में अब तक 650 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है.

- पिछले तीन दिनों में 4 हज़ार से ज़्यादा मामले सामने आए हैं. कुल 4170 केस आए हैं.

- पिछले 8 दिनों में सिर्फ एक दिन को छोड़ दे तो रोज एक हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं.

- पिछले 8 दिनों में दिल्ली में कोरोना के करीब 10 हजार मामले सामने आ चुके हैं. कुल 9748 मामले आए हैं.

दिल्ली में 2 मार्च पहला मामला
दिल्ली में कोरोना वायरस का पहला मामला 2 मार्च को सामने आया था और इसके बाद तेजी से ये संख्या बढ़ती जा रही है.

कांग्रेस और गांधी परिवार ने कोरोना संकट के दौरान सस्‍ती राजनीति की: जेपी नड्डा

11 अप्रैल  1069 मामले - 42 दिन

19 अप्रैल 2000 - 8 दिन

27 अप्रैल 3108 - 8 दिन

2 मई 4122 - 5 दिन

5 मई 5104 मामले - 3 दिन

18 मई - 10 हजार मामले (10,054) 13 दिन में

1 जून - 20 हजार मामले (20,834) 14 दिन में

4 जून - 25 हजार मामले (25004) 3 दिन में

ये भी देखें:

Trending news