दिल्ली में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution के चलते हवा में जहर घुल गया है. गैस चैंबर में बदल चुके दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में धुंध छाई हुई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली प्रदूषण (Delhi Pollution) से कराह रही है. लोगों का सांस लेना मुश्किल है. दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) में आज भी हवा का स्तर (Air Quality) 'बेहद खराब' है. हवा न चलने के कारण दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) बढ़ा हुआ है. गैस चैंबर में बदल चुके दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में धुंध छाई हुई है. हर तरफ जहरीली स्मॉग की चादर दिखाई पड़ रही है.
यह भी पढ़ें: वायुसेना को मिले 3 और रफाल, फ्रांस से नॉनस्टॉप सफर कर भारत पहुंचे लड़ाकू विमान
समूचा एनसीआर ‘बेहद खराब’
गुरुवार सुबह दिल्ली में ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 333 दर्ज किया गया. वहीं नोएडा में एक्यूआई 366, गुरुग्राम में भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब है. यहां ओवरऑल एयर इंडेक्स 242 है. कुल मिलाकर समूचा एनसीआर सांस लेने के लिहाज से ‘बेहद खराब’ है.
मथुरा रोड की स्थिति सबसे खराब
बात करें दिल्ली के अलग-अलग इलाकों की तो, आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) में एयर इंडेक्स 327, पूसा में 339, लोधी रोड इलाके में 303, दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) का एयर इंडेक्स 362, एयरपोर्ट 336, मथुरा रोड पर 397 व आयानगर इलाके में 314 एयर क्वालिटी इंडेक्स दर्ज किया गया है.
LIVE TV