चुनाव आयोग बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar assembly elections) की तारीखों की घोषणा शुक्रवार को कर सकता है.
Trending Photos
नई दिल्ली: चुनाव आयोग बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar assembly elections) की तारीखों की घोषणा शुक्रवार को कर सकता है. इसके लिए चुनाव आयोग आयोग (Election Commission) आज दोपहर साढ़े 12 बजे संवाददाता सम्मेलन करने जा रहा है.
बता दें कि बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 29 नवम्बर को समाप्त हो जाएगा. ऐसे में इस बार दीपावली से पहले विधान सभा का गठन किया जा सकता है. माना जा रहा है कि आज होने वाली प्रेस वार्ता में बिहार विधानसभा चुनाव की विस्तृत घोषणा हो सकती है. सूत्रों का कहना है कि बिहार में तीन चरण में चुनाव हो सकते हैं. जबकि पिछली बार पांच चरणों में चुनाव हुए थे.
कोरोना संकट के कारण पहले तो विधानसभा चुनाव कराने का विरोध सभी विपक्षी पार्टियों ने किया था, लेकिन जब निर्वाचन आयोग ने दृढ़ता से कहा कि चुनाव तय समय पर ही होंगे तो सब तैयारियों में जुटे हुए हैं. कोविड-19 का संकट आने के बाद ये पहला चुनाव होगा. ऐसे में सामाजिक दूरी रखना और मतदान के सुचारू ढंग से पूरा करवाना आयोग के लिए एक बड़ी चुनौती रहेगा.
LIVE TV