गोवा के नए डीजीपी बने IPS मुकेश कुमार मीणा, पिछले साल नवंबर से खाली था पद
Advertisement
trendingNow1702042

गोवा के नए डीजीपी बने IPS मुकेश कुमार मीणा, पिछले साल नवंबर से खाली था पद

आखिरकार पिछले साल 16 नवंबर से खाली पड़े डीजीपी पद के लिए गोवा को नया डीजीपी मिल गया है. 

गोवा के नए डीजीपी बने IPS मुकेश कुमार मीणा, पिछले साल नवंबर से खाली था पद

नई दिल्ली: आखिरकार पिछले साल 16 नवंबर से खाली पड़े डीजीपी पद के लिए गोवा को नया डीजीपी मिल गया है. 1989 बैच के आईपीएस अफसर मुकेश कुमार मीणा को गोवा का डीजीपी बनाया गया है. इससे पहले मुकेश कुमार मीणा की तैनाती मिजोरम में थी. इससे पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि उनको वापस दिल्ली पुलिस में बुलाया जा सकता है लेकिन 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रणव नंदा के अचानक हुए निधन के बाद से ही गोवा में डीजीपी का पद खाली पड़ा हुआ था, जिसको भरने के लिए अब मुकेश कुमार मीणा को वहां का डीजीपी बनाकर भेजा जा रहा है.

दरअसल, मुकेश कुमार मीणा उस समय सबसे ज्यादा सुर्खियों में आए थे जब वो दिल्ली एंटी करप्शन ब्रांच के भी मुखिया होते थे. उनके और दिल्ली सरकार के बीच की खींचतान के किस्से जगजाहिर हैं. मुकेश कुमार मीणा उन कुछ पुलिस अधिकारियों में से हैं जो दिल्ली पुलिस की एक रेंज और एंटी करप्शन ब्यूरो के हेड रहे हों. अब सरकार ने मुकेश कुमार मीणा को गोवा जैसे राज्य में डीजीपी बना कर भेजा है.

ये भी देखें:

Trending news