कठुआ में फेसबुक पर विवादित पोस्ट से हंगामा, लोगों ने जाम किया राजमार्ग
कठुआ में लोगों ने फेसबुक पर की घृणित टिप्पणी के खिलाफ चाद्वाल में एक राजमार्ग को जाम भी किया.
Trending Photos

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में एक समुदाय के खिलाफ संवेदनशील मामले में फेसबुक पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और कानून के तहत आरोपी के खिलाफ उचित कदम उठाए जाएंगे.
पुलिस के एक प्रवक्त ने कहा, ‘‘ रणबीर दंड संहिता की धारा 153 और आईटी अधिनियम के तहत कठुआ पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.’’ कठुआ में लोगों ने फेसबुक पर की घृणित टिप्पणी के खिलाफ चाद्वाल में एक राजमार्ग को जाम भी किया.
आरोपी को गिरफ्तार ना किए जाने पर उन्होंने व्यापक स्तर पर प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है. प्रशासन ने लोगों से किसी भी अफवाह पर ध्यान ना देने और सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की है.
More Stories