जयपुर: एनएच 52 पर बदमाशों ने ट्रक चालक से की मारपीट, मामला दर्ज
Advertisement
trendingNow1589975

जयपुर: एनएच 52 पर बदमाशों ने ट्रक चालक से की मारपीट, मामला दर्ज

राजधानी जयपुर(Jaipur) के एनएच 52 पर स्थित चौमूं(Chomu) थाना इलाके के भोजलावा कट पर अज्ञात बदमाशों ने ट्रक चालक के साथ जमकर मारपीट की.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

चौमूं(जयपुर): राजधानी जयपुर(Jaipur) के एनएच 52 पर स्थित चौमूं(Chomu) थाना इलाके के भोजलावा कट पर अज्ञात बदमाशों ने ट्रक चालक के साथ जमकर मारपीट की. बदमाश ट्रक चालक से हिसाब किताब की पर्चियां छीनकर ले गए. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.

जानकारी के अनुसार, स्विफ्ट कार में सवार होकर बदमाश आए थे. वहीं, मामले की सूचना पर चौमूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटना की जानकारी ली. घटना के पीछे आपसी लेनदेन की बात भी सामने आ रही है. हालांकि जांच के बाद मामले की सच्चाई सामने आएगी.

इस मामले में पीड़ित चालक ने पुलिस थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट करने की रिपोर्ट दी है. जिस पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने एक बदमाश की बाइक को भी बरामद कर लिया है.

Trending news