प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय जयपुर(Jaipur) में लगे जनता दरबार(Janta Darbar) में सोमवार को सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना(Uday Lal Aanjana)ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं(Congress Workers) और नागरिकों की समस्याएं सुनी.
Trending Photos
जयपुर: प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर(Jaipur) में लगे जनता दरबार(Janta Darbar) में सोमवार को सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना(Uday Lal Aanjana) ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं(Congress Workers) और नागरिकों की समस्याएं सुनी. लगभग 3 घंटे तक चली जनसुनवाई में फरियादियों ने पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा और किसानों से जुड़ी हुई समस्याएं मंत्री आंजना को बताई.
इस दौरान मौजूद मंत्री आंजना ने कुछ समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को मौके पर ही निर्देशित किया. जी न्यूज से बातचीत में आंजना ने कहा कि राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने जो वादा किसानों से किया था उसकी घोषणा सरकार बनते ही की गई और किसानों के ऋण माफी(Loan Waiver of Farmners) के लिए लगातार प्रदेश सरकार सक्रिय है.
इस दौरान आंजना ने मंडावा और खींवसर विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी की जीत की दावेदारी की. वहीं, निकाय चुनाव में हाइब्रिड फार्मूले को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत(Ashok Gehlot) के फैसले को सही बताया.