JMM की महागठबंधन में 12 सीट पर दावेदारी तो झारखंड में JDU ने बढ़ाई BJP की मुश्किल
Advertisement
trendingNow1755074

JMM की महागठबंधन में 12 सीट पर दावेदारी तो झारखंड में JDU ने बढ़ाई BJP की मुश्किल

झारखंड में बड़े भाई की भूमिका निभा रहा जेएमएम, बिहार में महागठबंधन में छोटे भाई की भूमिका को लेकर रणनीति बनाने में जुट गया है. बिहार चुनाव में बात चाहे ताल-मेल तय करने की हो या सीट हासिल करने की हर अहम पहलू पर बातचीत के लिए सीएम आवास पर पार्टी की अहम बैठक हुई.

बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी रांची में महसूस की जा रही है....

रांची : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) की रणभेरी बज चुकी है. चुनावी सरगर्मी पड़ोसी झारखंड तक देखने को मिल रही है. बिहार चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने महागठबंधन में 12 सीट पर दावेदारी करते हुए पूरे दमखम से बिहार चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. वहीं झारखंड की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए जेडीयू (JDU) ने दुमका सीट पर दोबारा दावा ठोक कर बीजेपी (BJP) की परेशानी बढ़ा दी है.

  1. बिहार विधानसभा चुनाव में झारखंड की दिलचस्पी
  2. सीट बंटवारे को लेकर बड़े भाई-छोटे भाई की बात
  3. झारखंड उपचुनाव में JDU ने फिर मांगी दुमका सीट
  4.  

झारखंड सीएम आवास में अहम बैठक
झारखंड में बड़े भाई की भूमिका निभा रहा जेएमएम, बिहार में महागठबंधन में छोटे भाई की भूमिका को लेकर रणनीति बनाने में जुट गया है. बिहार चुनाव में बात चाहे ताल-मेल तय करने की हो या सीट हासिल करने की हर अहम पहलू पर बातचीत के लिए सीएम आवास पर पार्टी की अहम बैठक हुई.

बैठक में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और सीएम हेमंत सोरेन के साथ जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, प्रवक्ता मनोज पांडेय और पार्टी महासचिव विनोद पांडे सहित कई नेता शामिल रहे. जेएमएम प्रवक्ता मनोज पांडेय के मुताबिक सीएम सोरेन बिहार में गठबंधन नेताओं के साथ संपर्क में हैं और दो से चार दिन में स्थिति साफ हो जाएगी.

ये भी पढ़ें - Exclusive: श्रद्धा ने पार्टी की बात कबूली, सामने आई चैट जिसके बारे में NCB कर रही पूछताछ

इन सीटों पर JMM ने जताई दावेदारी
चकाई, धमदाहा, मणिहारी ( ट्राइबल सीट), कटोरिया (ट्राइबल सीट ), बेलहर, झाझा, बनमनकी, जमालपुर, तारापुर, बांका, पूर्णिया, ठाकुरगंज पर JMM ने अपना दावा पेश किया है. 

झारखंड में JDU ने फिर मांगी दुमका सीट
गौरतलब है कि झारखंड में दो सीट पर उपचुनाव होना है. जिसके लिए जेडीयू, बीजेपी के साथ 50-50 फॉर्मुले के तहत एक सीट की मांग कर रही थी. इस बीच झारखंड जेडीयू ने एक बार फिर दुमका सीट मांगकर बीजेपी की मुश्किल बढ़ा दी है. दुमका पर बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता लंबे समय से तैयारी में जुटे थे उनका मानना था कि मामले को जेडीयू के साथ बातचीत में सुलझा लिया जाएगा.

झारखंड में प्रदेश जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने कहा कि हम दुमका में सही और जिताऊ उम्मीदवार दे सकते हैं. यह दुमका और झारखंड की जनता के लिए अच्छा मौका है इसलिए हम चाहते हैं जेडीयू को ये मौका मिले. अगर बीजेपी विचार नहीं करती है ,तो हम अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष से आग्रह करेगें कि ऐसा होने पर जेडीयू को दुमका से चुनाव लड़ना चाहिए.

LIVE TV

Trending news