Karnataka: iPhone बनाने वाली फैक्ट्री में तोड़फोड़, Salary नहीं मिलने पर बवाल
Advertisement
trendingNow1805248

Karnataka: iPhone बनाने वाली फैक्ट्री में तोड़फोड़, Salary नहीं मिलने पर बवाल

हंगामा करने वाले कर्मचारी जिस कंपनी के लिए काम करते है उसका मुख्यालय ताइवान (Taiwan) में है. पुलिस के मुताबिक 'वेतन' संबंधी मसलों को लेकर कर्मचारियों ने पथराव किया, कियों के शीशे तोड़ दिए, गाड़ियों, फर्नीचर, कंप्यूटर और लैपटॉप को नुकसान पहुंचाया.

सेलरी को लेकर हुए बवाल के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है....

बेंगलुरु: कर्नाटक में बेंगलुरु (Bengaluru) के करीब आईफोन (iPhone) का विनिर्माण करने वाली एक कंपनी के कर्मचारियों ने 'तनख्वाह' से संबंधित मसले को लेकर शनिवार को इकाई में उपद्रव मचाया. ये कर्मचारी विस्ट्रॉन कॉर्पोरेशन के लिए काम करते हैं. पुलिस ने शुरुआती जानकारी के हवाले से बताया कि कोलार जिले के नरसापुरा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित इकाई के कर्मचारियों ने परिसर में कारों को पलट दिया और फर्नीचर को क्षतिग्रस्त किया.

  1. सिलिकॉन वैली में सेलरी को लेकर हुआ हंगामा
  2. iPhone बनाने वालों ने किया IT सिटी में  बवाल

    अभी तक नहीं आया कंपनी का अधिकृत बयान

विदेश में कंपनी देश में बवाल
हंगामा करने वाले कर्मचारी प्रत्यक्ष तौर पर जिस कंपनी के लिए काम करते है उसका मुख्यालय ताइवान (Taiwan) में है. पुलिस के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि 'वेतन' संबंधी मसलों को लेकर कर्मचारियों ने पथराव किया, कियों के शीशे तोड़ दिए, गाड़ियों, फर्नीचर, कंप्यूटर और लैपटॉप को नुकसान पहुंचाया.

ये भी पढ़ें- Farmers Protest: सरकार के नए कृषि कानून से शिकायत के 24 घंटे में मिला किसानों को न्याय, जानिए पूरा मामला

कंपनी के अधिकृत बयान का इंतजार
कंपनी के सूत्रों के मुताबिक, हिंसक घटना में कई कर्मचारी शामिल थे. संपर्क करने पर कंपनी की ओर से घटना और 'वेतन मसलों' पर तत्काल प्रतिक्रिया नहीं दी गई. ट्रेड यूनियन के एक नेता ने बताया कि अनुबंध पर रखे गए अधिकतर कर्मचारियों को 'समय' पर तनख्वाह नहीं दी जाती है और वेतन में कटौती को लेकर उनकी चिंताएं हैं.

विस्ट्रॉन कॉर्पोरेशन एप्पल (Apple) के लिए आईफोन 7, लेनोवो, माइक्रोसॉफ्ट समेत अन्य के लिए आईटी उत्पाद बनाती है.

LIVE TV
 

Trending news