केरल: कोरोना काल में मेडिकल स्टोर मालिकों ने लगाई मास्क की बिक्री पर रोक, ये है वजह
Advertisement
trendingNow1660569

केरल: कोरोना काल में मेडिकल स्टोर मालिकों ने लगाई मास्क की बिक्री पर रोक, ये है वजह

मेडिकल स्टोर मालिकों ने बताया कि हम सरकार द्वारा तय दाम पर मास्क नहीं बेच सकते.

प्रतीकात्मक तस्वीर

त्रिवेंद्रम: कोरोना काल (Coronavirus) में मास्क (Mask) और सेनिटाइजर (Sanitizer) की कालाबाजारी को रोकने के लिए सरकार ने इनके दामों को तय कर दिया था. सरकार के इस कदम से लोगों ने राहत की सांस ली थी. लेकिन त्रिवेंद्रम में इसके उलटे परिणाम देखने को मिले. यहां सरकार के इस फैसले के बाद कुछ मेडिकल स्टोर मालिकों ने मास्क की बिक्री पर रोक लगा दी, क्योंकि वो सरकार द्वारा तय दामों पर मास्क नहीं बेच सकते.

  1. मेडिकल स्टोर मालिकों ने मास्क् की बिक्री पर लगाई रोक
  2. सरकार द्वारा मास्क के दाम तय करने के बाद लगाई रोक
  3. मास्क के लिए दर-दर भटक रहे लोग

मेडिकल स्टोर मालिकों ने बताया कि हम सरकार द्वारा तय दाम पर मास्क नहीं बेच सकते क्योंकि स्पलायर उन्हें उस दाम में मास्क नहीं दे रहा. इसलिए उन्होंने इसकी बिक्री ना करने का फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि इस दौरान सेनिटाइजर की बिक्री जारी है, उसपर किसी प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है.

बताते चलें कि कोरोना काल में मास्क और सेनिटाइजर की बिक्री में हुई बढ़ोत्तरी के बाद कुछ लोगों ने इसकी कालाबाजारी शुरू कर दी थी. जिसका सारा बोझ लोगों की जेब पर पड़ रहा था. इस कालाबाजारी को रोकने के लिए सरकार ने मास्क को आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत उसकी बिक्री के दाम तय कर दिए थे.

ये भी पढ़ें:- COVID-19: एक वेंटिलेटर से होगा चार मरीजों का इलाज, AKTU ने किया इस गैजेट का अविष्कार

Trending news