Cyclone Vayu: मुंबई तट से गुजर रहा चक्रवात 'वायु', गुजरात में तूफान से 3 लोगों की मौत
Cyclone Vayu Weather Updates: लेटेस्ट अपडेट अनुसार, गुजरात के दीव में तेज बारीश शरु हो गई हे. तो कई जगहों पर हवाओं की तेज लहरों के साथ बारिश हो रही है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली : Cyclone Vayu Live Updates: गुजरात में वायु साईक्लोन की असर अब दिखने लगी है. आगामी 24 घंटे में ये साईक्लोन गुजरात के दरिया कांठे से टकरायेगा. वायु साईक्लोन अब वेरावल से सिर्फ 350 किलोमीटर की दूरी पर है. गुजरात में कई जगहों पर बारीश, तो कुछ जगहों पर घने बादल छा गए है. लेटेस्ट अपडेट अनुसार, गुजरात के दीव में तेज बारीश शरु हो गई हे. तो कई जगहों पर हवाओं की तेज लहरों के साथ बारिश हो रही है.