पिछले दिनों बीजेपी ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और शरद पवार का नाम उछाला था. पाकिस्तान प्रेम पर तंज कसते हुए बीजेपी ने शरद पवार को पाकिस्तान में दाउद इब्राहिम जैसे समर्थकों की मदद से पाकिस्तान में चुनाव लडने और पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने की सलाह दी थी.
Trending Photos
मुंबईः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 (Maharashtra Assembly Elections 2019) की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है, वैसे वैसे राजीतिक दलों द्वारा एक दूसरे पर हमले तेज हो गए है. बीजेपी ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार पर कार्टून के जरिए तंज कसा है. शरद पवार पर महाराष्ट्र स्टेट को आपरेटिव बैंक घोटाले में ईडी के शिकंजे पर महाराष्ट्र बीजेपी ने यह हमला किया है. बीजेपी द्वारा पवार पर यह सियासी हमला सोशल मीडिया के जरिए किया गया है. बीजेपी ने कार्टून के जरिए पवार को फिल्म स्टार संजय दत्त की फिल्म के डायलॉग की याद दिलाई है. जिसमें कहा गया है, 'बहुत कुछ लाइफ में कई पहली बार ही होता है.'
बीजेपी के ट्विटर हैंडल पर कार्टून वायरल हो रहा है. पिछले दिनों बीजेपी ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और शरद पवार का नाम उछाला था. पाकिस्तान प्रेम पर तंज कसते हुए बीजेपी ने शरद पवार को पाकिस्तान में दाउद इब्राहिम जैसे समर्थकों की मदद से पाकिस्तान में चुनाव लडने और पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने की सलाह दी थी. सूबे में विधानसभा चुनाव हैं और सोशल मीडिया पर सियासी जंग तेज हो गई है.
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अपने खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) यानि ईडी द्वारा केस दर्ज किए जाने पर कहा है कि मैं जांच में सहयोग करूंगा और 27 सितंबर को ईडी दफ्तर जाऊंगा.
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम शरद पवार ने कहा, 'मेरे पास जानकारी आयी कि केंद्र सरकार के प्रवर्तन निदेशालय विभाग ने मेरा नाम डाला है. ईडी ने मेरे खिलाफ गुनाह दाखिल किया है. इस संदर्भ में जांच एजेंसी को मैं सहयोग करूंगा. क्या मामला है समझना चाहिए. मैं समय लूंगा कि एक महीना चुनाव प्रचार में बिजी रहूंगा. 27 सितंबर को दोपहर 2 बजे मैं ED के आफिस जाऊंगा. जो भी जानकारी चाहिए मैं उन्हें दूंगा. मैं संविधान में विश्वास रखने वाला व्यक्ति हूं.'
इससे पहले मंगलवार को जब शरद पवार को पता चला कि उनके खिलाफ ईडी ने केस दर्ज किया है तो उन्होंने कहा था, 'केस दाखिल हो चुका है, मुझे जेल जाने में कोई दिक्कत नहीं है. मुझे खुशी होगी क्योंकि मुझे अभी तक यह अवसर प्राप्त नहीं हुआ है. अगर किसी ने मुझे जेल भेजने का प्लान किया है तो मैं इसका स्वागत करता हूं.'