अटकलें लगाई जा रही थीं, कि दानवे अब जब दानवे को केंद्र सरकार में राज्य मंत्री का पद दिया गया है तो वह जल्द ही महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं.
Trending Photos
नई दिल्लीः नई दिल्लीः महाराष्ट्र के बीजेपी अध्यक्ष रावसाहेब दानवे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके स्थान पर चंद्रकांत पाटिल को महाराष्ट्र के बीजेपी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव अरुण सिंह की तरफ से जारी प्रेस नोट में इस बात की जानकारी दी गई है. बता दें हाल ही में रावसाहेब दानवे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करके महाराष्ट्र में अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी किसी और नेता को सौंपने की बात कही है. दानवे को मोदी सरकार में राज्य मंत्री बनाया गया है, जिसके बाद काफी समय से अभी तक महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी वही संभाल रहे थे, लेकिन अब उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और किसी अन्य नेता को जिम्मेदारी सौंपने की अपील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की है.
बता दें रावसाहेब दानवे के मोदी सरकार में मंत्री बनाए जाने के बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थीं, कि दानवे अब जब दानवे को केंद्र सरकार में राज्य मंत्री का पद दिया गया है तो वह जल्द ही महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं.
Bharatiya Janata Party (BJP) Maharashtra President, Raosaheb Patil Danve resigns from his post. (file pic) pic.twitter.com/O02r27mZrF
— ANI (@ANI) July 16, 2019
महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस बोले, 'मलाड हादसे की होगी उच्चस्तरीय जांच'
अपने इस्तीफे के बारे में दानवे ने बताया कि, उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किसी योग्य नेता को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपने की अपील की है. उन्होंने हाल ही में पीएम मोदी से भी मुलाकात की थी. अंदेशा लगाया जा रहा है कि उन्होंने इस्तीफे के चलते ही पीएम मोदी से मुलाकात की थी.
पीएम मोदी का सख्त निर्देश, 'रोस्टर ड्यूटी में गैरहाजिर मंत्रियों-सांसदों के बारे में सूचित करें'
बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव अरुण सिंह की तरफ से जारी प्रेस नोट जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने चंद्रकांत पाटिल को महाराष्ट्र और स्वतंत्र देव सिंह को उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया है.