मालेगांव में शर्मनाक घटना! Lockdown से परेशान लोग हुए इकट्ठा, जाने को कहा तो पुलिस को दौड़ाया
Advertisement
trendingNow1671423

मालेगांव में शर्मनाक घटना! Lockdown से परेशान लोग हुए इकट्ठा, जाने को कहा तो पुलिस को दौड़ाया

महाराष्ट्र के मालेगांव में उस समय स्थिति तनावपूर्ण बन गई जब यलम्मा पुल पर बुधवार को लॉकडाउन से परेशान बड़ी संख्या में लोग जुट गए.

मालेगांव की घटना

मालेगांव: महाराष्ट्र के मालेगांव में उस समय स्थिति तनावपूर्ण बन गई जब यलम्मा पुल पर बुधवार को बड़ी संख्या में लोग जुट गए. मौके पर पहुंचकर जब पुलिस ने उन्हें जाने के लिए कहा तो उन्होंने पुलिस को ही दौड़ा दिया.

स्थिति बिगड़ता देख मौके पर पुलिस के और जवान जुट गए. इसके बाद उपद्रवी मैदान छोकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन से परेशान होकर लोग पुल पर इकट्ठा होने लगे. जब पुलिस नें उन्हें जाने के लिए कहा तो वे नहीं माने और सुरक्षाकर्मियों को ही दौड़ा दिया.

बता दें कि महाराष्ट्र के मालेगांव मे कोरोना (Coronavirus) संक्रमित लोगों की संख्या 101 पहुंच गई है. गुरुवार को 5 नए मामले समाने आए. मालेगांव महाराष्ट्र के रेड जोन में आता है.

कोरोना संक्रमण के चलते हुई 269 मौतों सहित कुल 5,652 मामलों के साथ महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्यों की सूची में शीर्ष स्थान पर बना हुआ है.

Trending news