बारिश का कहर, मुंबई में सोमवार को बंद रहेंगे स्‍कूल, सरकार ने कहा-जरूरी हो तभी घर से निकलें
topStories1hindi558905

बारिश का कहर, मुंबई में सोमवार को बंद रहेंगे स्‍कूल, सरकार ने कहा-जरूरी हो तभी घर से निकलें

मूसलाधार बारिश को ध्यान में रखते हुए मुंबई और महाराष्ट्र के कई इलाकों में सोमवार को भी स्कूल बंद रहेंगे. 

बारिश का कहर, मुंबई में सोमवार को बंद रहेंगे स्‍कूल, सरकार ने कहा-जरूरी हो तभी घर से निकलें

मुंबई: मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने मौसम विभाग के रेड अर्ल्ट के मद्देनजर मुंबई, पालघर, ठाणे, रायगढ़ के स्कूल-कॉलेजों को सोमवार को भी बंद रखने के आदेश दिए हैं. मौसम विभाग का कहना है कि महाराष्ट्र के इन हिस्सों में अगले 48 घंटे के दौरान भारी बारिश की आशंका है. महाराष्ट्र सरकार ने सभी सरकारी कर्मचारियों को दफ्तर में देरी से आने की भी इजाजत दे दी है. राज्य सरकार ने भारी बारिश की संभावना के चलते मुंबई के लोगों से अपील की है कि वे जब तक जरूरी न हो, घरों से न निकलें. साथ ही कहा गया कि सभी आपातकालीन सेवाएं शुरू रहेंगी.


लाइव टीवी

Trending news