नागपुर पुलीस जरूरतमंद महिलाओं को 'होम ड्रॉप' की सुविधा प्रदान करेगी.
Trending Photos
नागपुर: देश में बढ़ती रेप की घटनाओं को देखते हुए नागपुर पुलिस (Nagpur Police) ने एक पहल की है. नागपुर पुलीस जरूरतमंद महिलाओं को 'होम ड्रॉप' की सुविधा प्रदान करेगी. रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक यह फ्री राइड की सुविधा दी जाएगी. इसके लिए होम ड्रॉप नाम से एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.
नागपुर पुलिस कमिश्नर डॉक्टर भूषण कुमार उपाध्याय ने बताया कि ऑफिस या अन्य काम से बाहर गई नागपूर की महिलाएं रात में खुद को असुरक्षित महसूस न करें इसके लिए हॉम ड्रॉप सुविधा की शुरुआत की गई है.
रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक फ्री राइड के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. 2561222, 100 और 9823300100 नंबर कर कॉल करके महिलाएं घर तक ड्रॉप के लिए गाड़ी की रिक्वेस्ट कर सकती हैं. पीसीआर गाड़ी या एसएचओ वाहन उस समय जो भी गाड़ी उपलब्ध होगी वह महिला को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाएगी.