मुंबई ने किया साल की पहली बारिश का स्वागत, अगले 3 दिन तक भारी वर्षा की है संभावना
Advertisement

मुंबई ने किया साल की पहली बारिश का स्वागत, अगले 3 दिन तक भारी वर्षा की है संभावना

आमतौर पर मुंबई में जून के दूसरे हफ्ते में मानसून दस्तक देता है.

बारिश के वक्त अंधेरी इलाके में खींची गई फोटो.

मुंबई: जून महीने के पहले दिन मुंबई (Mumbai) ने साल की पहली बारिश का स्वागत किया. ये तस्वीर मुंबई के अंधेरी इलाके की है, जहां सोमवार की सुबह जमकर बूंदाबांदी हुई. आमतौर पर मुंबई में जून के दूसरे हफ्ते में मानसून दस्तक देता है, लेकिन कुछ मौसम विशेषज्ञों के पूर्वानुमान के मुताबिक महाराष्ट्र और राजधानी मुंबई में 2-5 जून तक भारी बारिश की संभावना है.

एक तरफ जहां मानसून लोगों को गर्मी से राहत दिलाएगा, वहीं दूसरी तरफ बारिश के मौसम में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि की आशंका जताई जा रही है.

भारतीय मौसम विभाग पुणे के वैज्ञानिक डॉ. अनुपम कश्यपी ने बताया कि केरल तट पर मौसमी गतिविधियां काफी अनुकूल हैं. दक्षिणी-पश्चिमी मानसून केरल में 1 जून को दस्तक दे सकता है. उन्होंने बताया कि 31 मई से 4 जून के बीच दक्षिण-पूर्व और पूर्वी-मध्य अरब सागर के पास कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. केरल में एक जून को मानसून के दस्तक के लिए यह स्थिति काफी अनुकूल होगी.

ये भी पढ़ें- आज से चलना शुरू हुईं 200 पैसेंजर ट्रेनें, पहली गाड़ी मुंबई से रवाना हुई

LIVE TV

Trending news