ये चाय वाला है कुछ हटके: खुद PM पहुंचे थे इनसे मिलने, अब मिला इतना बड़ा सम्मान
topStories1hindi492600

ये चाय वाला है कुछ हटके: खुद PM पहुंचे थे इनसे मिलने, अब मिला इतना बड़ा सम्मान

उन्हें चाय बेचकर जो पैसा मिलता है, उसका बड़ा हिस्सा समाज सेवा में लगा देते हैं, जिसके चलते कटक और आस-पास के इलाकों के लोग उनका काफी सम्मान करते हैं.

ये चाय वाला है कुछ हटके: खुद PM पहुंचे थे इनसे मिलने, अब मिला इतना बड़ा सम्मान

नई दिल्लीः गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले ही देश के महत्वपूर्ण सम्मान 'पद्म पुरस्कारों' की घोषणा की गई है, जिसमें देश की 4 हस्तियों को पद्म विभूषण, 14 को पद्म भूषण और 94 को पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा. वहीं पद्मश्री पाने वालों में एक ऐसे व्यक्ति का नाम है जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं, लेकिन अपनी जिंदगी में वह जो काम कर रहे हैं, जो किसी मिसाल से कम नहीं है. ये हैं ओडिशा के कटक के रहने वाले डी प्रकाश राव. डी प्रकाश पिछले 67 सालों से चाय बेचने का काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें चाय बेचकर जो पैसा मिलता है, उसका बड़ा हिस्सा समाज सेवा में लगा देते हैं, जिसके चलते कटक और आस-पास के इलाकों के लोग उनका काफी सम्मान करते हैं.


लाइव टीवी

Trending news