दिल्ली में एक पिज्जा डिलीवरी करने वाले शख्स में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में कोरोना का खुलासा होने के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप सा मच गया. जिसके बाद उस डिलीवरी बॉय से ऑर्डर्स की डिटेल्स निकलवाई गईं और उससे पूछा कि पिछले कुछ दिनों में वो कहां-कहां गया और पिज्जा डिलीवर किया.
पुलिस को जांच में मिली जानकारी के अनुसार फिलहाज साउथ दिल्ली के 72 घरों में रहने वाले लोगों को क्वारंटीन में रखा गया है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि उसके साथ के 17 और डिलीवरी बॉयज को इंस्टीट्यूशन क्वारंटीन में रखा गया है.
साउथ दिल्ली के जिलाधिकारी बीएम मिश्रा ने बताया कि 72 परिवारों के सभी सदस्यों को कोरोना संदिग्ध मानते हुए क्वारंटाइन में भेजा गया है. हालांकि अभी तक किसी का टेस्ट नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि अगर किसी में कोरोना के लक्षण पैदा होते हैं तो उसका तुरंत टेस्ट कराया जाएगा.
साउथ दिल्ली के पूरे इलाके को प्रशासन अब सैनिटाइज करा रहा है. वहीं कोरोना अधिकारियों ने कोरोना संदिग्ध सभी परिवारों की पहचान गुप्त रखी है. फिलहाल पिज्जा डिलीवरी बॉय के संपर्क में आए अन्य लोगों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़