अयोध्या केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले राहुल- हम सब को आपसी सद्भाव बनाए रखना है
Advertisement
trendingNow1594736

अयोध्या केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले राहुल- हम सब को आपसी सद्भाव बनाए रखना है

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि अयोध्या (Ayodhya) में विवादित जमीन पर राम मंदिर बनेगा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मुस्लिम पक्ष को 5 एकड़ जमीन अलग से दी जाएगी. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: अयोध्या केस (Ayodhya case) में सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा है कि कोर्ट के इस फैसले का सम्मान करते हुए हम सब को आपसी सद्भाव  बनाए रखना है. बता दें सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले में शनिवार को अपना फैसला सुना दिया. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि अयोध्या (Ayodhya) में विवादित जमीन पर राम मंदिर बनेगा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मुस्लिम पक्ष को 5 एकड़ जमीन अलग से दी जाएगी. 

फैसले के बाद राहुल गांधी ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मुद्दे पर अपना फैसला सुना दिया है. कोर्ट के इस फैसले का सम्मान करते हुए हम सब को आपसी सद्भाव  बनाए रखना है. ये वक्त हम सभी भारतीयों के बीच बन्धुत्व,विश्वास और प्रेम का है.'

fallback

सुप्रीम कोर्ट के फैसले की खास बातें -
-मुस्लिम अपने साक्ष्यों से यह सिद्ध नहीं कर पाए की विवादित भूमि पर उनका ही एकाआधिकार था.
-Ayodhya Verdict: CJI ने कहा, 'खुदाई में इस्लामिक ढांचे के सबूत नहीं मिले'
-मुस्लिम यह साबित करने में नाकाम रहे कि इस जगह पर बाबरी मस्जिद बनने से पहले उनका अधिकार था. 
-ASI की रिपोर्ट खारिज को नहीं कर सकते. ASI की रिपोर्ट में 12वीं सदी के मंदिर के सबूत मिले
-Ayodhya verdict: CJI ने कहा, 'विवादित जमीन का बंटवारा नहीं किया जा सकता'
-ASI की रिपोर्ट से साबित होता है कि मस्जिद खाली जमीन पर नही बनाई गई थी. 

Trending news