अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने सचिन पायलट को हटाए जाने पर प्रतिक्रिया दी है.
Trending Photos
नई दिल्ली: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने सचिन पायलट (Sachin Pilot) को डिप्टी सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने पर प्रतिक्रिया दी है. गहलोत ने कहा बगावत करने वाले सचिन पायलट के हाथ में कुछ नहीं है और वे केवल भाजपा के हाथ में खेल रहे हैं.
गहलोत ने कहा भाजपा, मध्य प्रदेश के खेल को राजस्थान में भी दोहराना चाहती थी और 'यह सब' पिछले छह महीने से चल रहा था. गहलोत ने कहा कि पायलट और उनके साथ गए अन्य मंत्रियों, विधायकों को मौका दिया गया, लेकिन वे न तो सोमवार को और न ही मंगलवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में आए. गहलोत ने कहा, 'सचिन पायलट के हाथ में कुछ भी नहीं हैं. वह तो केवल भाजपा के हाथ में खेल रहे हैं. जो रिसॉर्ट सहित बाकी सारे बंदोबस्त करने में जुटी है. सचिन का रुख आ बैल मुझे मार वाला..'
ये भी पढ़ें: डिप्टी CM और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद सचिन पायलट ने किया ये ट्वीट
उन्होंने कहा कि पिछले छह महीने से राज्य में विधायकों की खरीद फरोख्त के प्रयास चल रहे थे. पायलट सहित तीन मंत्रियों को उनके पदों से हटाए जाने के फैसले की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी ने मजबूर होकर यह फैसला किया है. गहलोत ने कहा, 'आज के फैसले से कोई खुश नहीं है, न पार्टी, न आलाकमान.'
#WATCH: The attitude was similar to the saying 'aa bail mujhe maar' given the tweets & statements of last few months... I've been impartial to all MLAs...no one is happy about the decisions & we tried to reach out but hobnobbing with BJP has taken place: Rajasthan CM Ashok Gehlot pic.twitter.com/04YqEbFcTV
— ANI (@ANI) July 14, 2020
पार्टी और सरकार में पदों से हटाए जाने के बाद सचिन पायलट ने ट्वीट कर पहली प्रतिक्रिया में कहा था कि सत्य, परेशान हो सकता है, पराजित नहीं. इस पर ही तंज कसते हुए पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा, 'बिल्कुल सही कह रहे हैं सचिन पायलट. जनता ने जिनको चुना है उनकी जीत है. भगवान उनको सद्बुद्धि दे.'
Bilkul sahi keh rahe hai Sachin Pilot, janta ne jinko chuna hai unki jeet hai. Bhagwan unnko sadbudhi de: Rajasthan Congress in-charge Avinash Pandey to ANI. (File pic) https://t.co/bnFneyozN2 pic.twitter.com/fa9a7mmilR
— ANI (@ANI) July 14, 2020
गोविंद सिंह डोटासरा को मिली प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी
सचिन पायलट के प्रदेश पार्टी अध्यक्ष के पद से हटाए जाने के बाद गोविंद सिंह डोटासरा को राजस्थान कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है. गोविंद सिंह डोटासरा सीकर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रहे हैं. डोटासरा राजस्थान सरकार में शिक्षा राज्य मंत्री भी हैं. विधायक गणेश घोघरा यूथ कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष होंगे.