'उनका रुख आ बैल मुझे मार वाला', सचिन के खिलाफ एक्शन पर बोले CM गहलोत
Advertisement
trendingNow1711249

'उनका रुख आ बैल मुझे मार वाला', सचिन के खिलाफ एक्शन पर बोले CM गहलोत

अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने सचिन पायलट को हटाए जाने पर प्रतिक्रिया दी है.

सचिन पायलट को लेकर बोले सीएम गहलोत.

नई दिल्ली: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने सचिन पायलट (Sachin Pilot) को डिप्टी सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने पर प्रतिक्रिया दी है. गहलोत ने कहा बगावत करने वाले सचिन पायलट के हाथ में कुछ नहीं है और वे केवल भाजपा के हाथ में खेल रहे हैं.

  1. सचिन पायलट के हटाए जाने पर सीएम गहलोत ने दी प्रतिक्रिया
  2. पार्टी के प्रदेश प्रभारी अनिवाश पांडे ने भी दिया बयान
  3. सचिन पायलट ने ट्वीट कर पार्टी को दिया था जवाब
  4.  
  5.  

गहलोत ने कहा भाजपा, मध्य प्रदेश के खेल को राजस्थान में भी दोहराना चाहती थी और 'यह सब' पिछले छह महीने से चल रहा था. गहलोत ने कहा कि पायलट और उनके साथ गए अन्य मंत्रियों, विधायकों को मौका दिया गया, लेकिन वे न तो सोमवार को और न ही मंगलवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में आए. गहलोत ने कहा, 'सचिन पायलट के हाथ में कुछ भी नहीं हैं. वह तो केवल भाजपा के हाथ में खेल रहे हैं. जो रिसॉर्ट सहित बाकी सारे बंदोबस्त करने में जुटी है. सचिन का रुख आ बैल मुझे मार वाला..'

ये भी पढ़ें: डिप्टी CM और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद सचिन पायलट ने किया ये ट्वीट

उन्होंने कहा कि पिछले छह महीने से राज्य में विधायकों की खरीद फरोख्त के प्रयास चल रहे थे. पायलट सहित तीन मंत्रियों को उनके पदों से हटाए जाने के फैसले की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी ने मजबूर होकर यह फैसला किया है. गहलोत ने कहा, 'आज के फैसले से कोई खुश नहीं है, न पार्टी, न आलाकमान.'

पार्टी और सरकार में पदों से हटाए जाने के बाद सचिन पायलट ने ट्वीट कर पहली प्रतिक्रिया में कहा था कि सत्‍य, परेशान हो सकता है, पराजित नहीं. इस पर ही तंज कसते हुए पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा, 'बिल्कुल सही कह रहे हैं सचिन पायलट. जनता ने जिनको चुना है उनकी जीत है. भगवान उनको सद्बुद्धि दे.'

गोविंद सिंह डोटासरा को मिली प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी
 सचिन पायलट के प्रदेश पार्टी अध्‍यक्ष के पद से हटाए जाने के बाद गोविंद सिंह डोटासरा को राजस्थान कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है. गोविंद सिंह डोटासरा सीकर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रहे हैं. डोटासरा राजस्थान सरकार में शिक्षा राज्य मंत्री भी हैं. विधायक गणेश घोघरा यूथ कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष होंगे. 

Trending news