शिवसेना ने की PM मोदी-अमित शाह की तारीफ, 'अब आतंकियों के सामने दबने वाली सरकार नहीं रही'
topStories1hindi558999

शिवसेना ने की PM मोदी-अमित शाह की तारीफ, 'अब आतंकियों के सामने दबने वाली सरकार नहीं रही'

अमित शाह की तारीफ करते हुए सामना ने लिखा है, 'जब भी कोई गृहमंत्री कश्मीर जाता है तो उसे विरोध झेलना पड़ता है पर इस बार जब अमित शाह कश्मीर गए तो सभी अलगाववादी और आतंकवादियों ने दुम दबा ली.'

शिवसेना ने की PM मोदी-अमित शाह की तारीफ, 'अब आतंकियों के सामने दबने वाली सरकार नहीं रही'

मुंबईः जम्मू और कश्मीर में भारी मात्रा में सेना की मौजूदगी को लेकर ना सिर्फ कश्मीरी और राजनीतिक पार्टियां बल्कि पूरा देश की जिज्ञासा में है. इसी जिज्ञासा के बीच मोदी सरकार की प्रमुख सहयोगी शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की जमकर तारीफ की है. शिवसेना ने सामना के संपादकीय में लिखा है,'आतंकवादियों के डर से सरकार ने अमरनाथ यात्रियों को रोक दिया है और यह फैसला क्यों लिया गया इसका पता भविष्य में पता चलेगा.'


लाइव टीवी

Trending news