चीन की तरह सूरत में भी लगेगा एयर प्यूरीफायर टॉवर, साफ हवा में ले सकेंगे सांस
topStories1hindi586124

चीन की तरह सूरत में भी लगेगा एयर प्यूरीफायर टॉवर, साफ हवा में ले सकेंगे सांस

 सूरत में एयर पॉल्यूशन को नियंत्रित करने के लिए चिननी पैटर्न पर एक एयर प्यूरीफायर टॉवर बनाने का काम शुरू किया गया है. 

चीन की तरह सूरत में भी लगेगा एयर प्यूरीफायर टॉवर, साफ हवा में ले सकेंगे सांस

सूरत: सूरत में एयर पॉल्यूशन को नियंत्रित करने के लिए चीन की तर्ज पर एक एयर प्यूरीफायर टॉवर  बनाने का काम शुरू किया गया है. सूरत के उद्योग और एसवीएनआईटी के सयुंक्त के तहत चल रही संस्थान क्लीन एनवायरनमेंट रिसर्च सेंटर, आईआईटी दिल्ली इसके लिए तैयारी कर रही है. कुछ दिन पहले सूरत में प्रदूषण नियंत्रित करने के मामले में एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया था. जिसमे साउथ गुजरात टेक्सटाइल प्रोसेसिंग एसोसिएशन ने एयर प्यूरीफायर टॉवर के फायदे, उसे लगाने का खर्च और उसकी तकनीक के बारे में जानकारी दी थी.


लाइव टीवी

Trending news