हल्के लक्षण वाले Corona मरीज न लें Steroid, AIIMS डायरेक्टर डॉ गुलेरिया ने बताई वजह
topStories1hindi895227

हल्के लक्षण वाले Corona मरीज न लें Steroid, AIIMS डायरेक्टर डॉ गुलेरिया ने बताई वजह

 AIIMS के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया (Randeep Guleria) ने कहा, 'प्रारंभिक चरण में स्टेरॉयड (Steroid) लेने वाले रोगियों को निमोनिया हो सकता है. Moderate Illnesses केस में ही स्टेरॉयड लिया जाना चाहिए.

हल्के लक्षण वाले Corona मरीज न लें Steroid, AIIMS डायरेक्टर डॉ गुलेरिया ने बताई वजह

नई दिल्ली: AIIMS के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया (Randeep Guleria) के मुताबिक, कम लक्षण वाले कोरोना मरीजों को शुरुआती दिनों में स्टेरॉयड (Steroid) से  बचना चाहिए. क्योंकि शुरूआती दिनों में स्टेरॉयड लेने से शरीर पर गलत प्रभाव पड़ सकते हैं. एम्स के डायरेक्टर की मानें तो जिन्हें 'मॉडरेट सिम्प्टम' हैं, उन्हें ही ऑक्सीजन, स्टेरॉयड और मेडिसन की जरूर पड़ती है. कम लक्षण वाले जो COVID-19 मरीज स्टेरॉयड ले रहे हैं उनमें ऑक्सीजन की कमी हो सकती है और अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत आ सकती है.


लाइव टीवी

Trending news