Corona Vaccination: कोविड वैक्सीनेशन ने एक साल में बचाई 42 लाख लोगों की जान, चौंकाने वाला खुलासा
Advertisement
trendingNow11230985

Corona Vaccination: कोविड वैक्सीनेशन ने एक साल में बचाई 42 लाख लोगों की जान, चौंकाने वाला खुलासा

Anti Covid 19 vaccines: द लैंसेट इंफेक्शन डिजीज में प्रकाशित एक स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ है कि भारत में अगर कोरोना वैक्सीनेशन नहीं किया जाता तो 42 लाख से अधिक लोगों की जान जा सकती थी. यह स्टडी एक साल के दौरान लिए गए आंकड़ों पर आधारित है. 

फाइल फोटो

Covid 19 vaccines save Life: भारत (India) में कोविड-19 रोधी टीकों के कारण 42 लाख से अधिक लोगों की जानें बची हैं. ‘द लैंसेट इंफेक्शस डिज़ीज’ पत्रिका में प्रकाशित एक अध्ययन में यह जानकारी दी गई है. अध्ययन के अनुसार, विश्व स्तर पर गणितीय मॉडलिंग अध्ययन में पाया गया कि वैश्विक महामारी (global pandemic) के दौरान कोविड-19 रोधी टीकों के बनने और उनके इस्तेमाल से संक्रमण से कम से कम दो करोड़ लोगों की जान जाने से बची.

185 देशों में स्टडी

शोधकर्ताओं ने कहा कि वैक्सीनेशन प्रक्रिया (vaccination process) शुरू होने के पहले वर्ष में, करीब 1.98 करोड़ लोगों की जान टीकों से बची. यह अनुमान 185 देशों और क्षेत्रों में मौत के आंकड़ों पर आधारित है. अध्ययन के अनुसार, अगर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के 2021 के अंत तक प्रत्येक देश की करीब 40 प्रतिशत आबादी का वैक्सीनेशन (दो या उससे अधिक खुराक देने) करने का लक्ष्य पूरा हो जाता, तो 5,99,300 और लोगों की जानें बच सकती थीं.

एक साल की स्टडी पर आधारित रिजल्ट

अध्ययन आठ दिसंबर 2020 से आठ दिसंबर 2021 के बीच टीकों की मदद से बचाए गए लोगों की संख्या पर आधारित है. अध्ययन के प्रमुख लेखक ब्रिटेन के ‘इंपीरियल कॉलेज लंदन’ (Imperial College London) के ओलिवर वाटसन ने  कहा कि भारत की बात करें तो इस दौरान करीब 42,10,000 लोगों की जान बचाई गई. यह हमारा एक अनुमान है. इस अनुमान के तहत संख्या 36,65,000 से 43,70,000 के बीच हो सकती है.

इतनी हो सकती थीं मौतें

उन्होंने कहा कि भारत के लिए आंकड़े इस अनुमान पर आधारित हैं कि वैश्विक महामारी के दौरान देश में 51,60,000 (48,24,000 से 56,29,000) लोगों की मौतें हो सकती थी. यह संख्या अब तक दर्ज किए गए मौत के आधिकारिक आंकड़े 5,24,941 का 10 गुना है.

ये भी पढ़ेंः Child Death: वीडियो देखने के बाद रस्सी के साथ स्टंट कर रहा था मासूम, बैलेंस बिगड़ा और फिर

पिछले साल मई की शुरुआत तक 23 लाख मौत

‘द इकोनॉमिस्ट’ के अनुमान के अनुसार, मई 2021 की शुरुआत तक भारत में कोविड-19 (COVID-19) से 23 लाख लोगों की मौत हुई. जबकि, आधिकारिक आंकड़े लगभग 2,00,000 थे. वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी भारत में संक्रमण से 47 लाख लोगों की मौत होने का अनुमान लगाया था. हालांकि, भारत सरकार (Indian government) ने इस आंकड़े को पूरी तरह से खारिज किया है.
LIVE TV

Trending news