डीएम की पत्नी ही अपने आप अध्यक्ष कैसे? UP की इस परंपरा पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई आपत्ति
Advertisement
trendingNow12541237

डीएम की पत्नी ही अपने आप अध्यक्ष कैसे? UP की इस परंपरा पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई आपत्ति

यूपी में कई साल से एक ट्रेंड बन गया है कि मुख्य सचिव हों या जिलाधिकारी, उनकी पत्नी को अपने आप कुछ समितियों का चीफ बना दिया जाता है. अब बात सुप्रीम कोर्ट तक पहुंची तो इस पर आपत्ति जताई गई. कोर्ट ने यूपी सरकार से अब इस पर अंकुश लगाने का आदेश दे दिया है. पढ़िए पूरा मामला.

डीएम की पत्नी ही अपने आप अध्यक्ष कैसे? UP की इस परंपरा पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई आपत्ति

आपने शायद यूपी में देखा हो जिलाधिकारी या दूसरे टॉप अफसरों की पत्नियां अपने आप समितियों की अध्यक्ष बना दी जाती हैं. सुप्रीम कोर्ट ने इस पर गहरी आपत्ति जताई है. जी हां, उत्तर प्रदेश की सहकारी समितियों में मुख्य सचिवों और जिलाधिकारियों जैसे शीर्ष नौकरशाहों की पत्नियों के पदेन पदों पर रहने की स्थिति पर कोर्ट ने चिंता जताई. साथ ही राज्य सरकार से साफ कहा कि वह अपने नियमों में संशोधन कर औपनिवेशिक मानसिकता को दर्शाने वाली इस प्रथा को समाप्त करे.

न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति उज्जल भुइयां की पीठ ने उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के एम नटराज के इस बयान पर आपत्ति जताई कि राज्य को इन समितियों से प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है. न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने कहा, ‘उन्हें इस औपनिवेशिक मानसिकता से बाहर आने की जरूरत है. राज्य को इस तरह की समिति-सोसाइटी के लिए आदर्श नियम बनाने होंगे.’

पीठ ने कहा कि सोसायटी पंजीकरण अधिनियम के तहत, जिन सोसायटी को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष लाभ दिया गया था, उन्हें राज्य सरकार द्वारा लागू आदर्श नियमों का पालन करना अनिवार्य है. पीठ ने कहा, ‘संशोधित प्रावधान यह सुनिश्चित करेगा कि उप-नियमों/नियमों या नीति में ऐसा कोई प्रावधान न हो जो राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों के परिवार के सदस्यों को पदेन पद देने की औपनिवेशिक मानसिकता को दिखाता हो.’

शीर्ष अदालत ने कहा कि ऐसे आदर्श उपनियमों का पालन न करने या उनकी अवहेलना करने की स्थिति में सोसायटी अपनी वैधानिक दर्जा खो देगी. पीठ बुलंदशहर की 1957 से कार्यरत जिला महिला समिति से संबंधित विवाद की सुनवाई कर रही थी. समिति को विधवाओं, अनाथों और महिलाओं के अन्य वंचित वर्गों के कल्याण के लिए काम करने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा नजूल भूमि (सरकार द्वारा पट्टे पर दी गई भूमि) दी गई थी. मूल उपनियमों के अनुसार बुलंदशहर जिले के कार्यवाहक जिलाधिकारी की पत्नी को अध्यक्ष के रूप में कार्य करना आवश्यक था, समिति ने 2022 में उपनियमों में संशोधन करने का प्रयास किया, जिससे जिलाधिकारी की पत्नी को अध्यक्ष के बजाय समिति का संरक्षक बना दिया गया.

हालांकि, उप रजिस्ट्रार ने कई आधार पर संशोधनों को रद्द कर दिया, जिसे इलाहाबाद उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई, जिसने समिति की याचिका को खारिज कर दिया. उच्च न्यायालय के आदेश के बाद समिति ने शीर्ष अदालत का रुख किया. पीठ ने सोमवार को कहा कि समिति सामान्य रूप से काम करती रहेगी, लेकिन जिलाधिकारी की पत्नी को सहकारी समिति का पदाधिकारी बनने या उसके काम में दखल देने से रोक दिया गया.

पीठ ने याचिकाकर्ता समिति को निर्देश दिया कि वह ‘नजूल’ भूमि या किसी अन्य संपत्ति पर कोई भी अतिक्रमण या किसी तीसरे पक्ष के अधिकार का सृजन न करे, जो सरकार द्वारा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से उसे सौंपी गई हो. शीर्ष अदालत ने छह मई को बुलंदशहर के जिलाधिकारी की पत्नी को जिले में पंजीकृत सोसाइटी की अध्यक्ष के रूप में काम करने के लिए अनिवार्य करने वाले अजीबोगरीब नियम को मंजूरी देने पर राज्य सरकार की खिंचाई की और इसे राज्य की सभी महिलाओं के लिए अपमानजनक करार दिया.

न्यायालय ने कहा था, ‘चाहे वह रेड क्रॉस सोसाइटी हो या बाल कल्याण समिति, हर जगह जिलाधिकारी की पत्नी ही अध्यक्ष होती हैं. ऐसा क्यों होना चाहिए?’ शीर्ष अदालत ने राज्य सरकार से सवाल किया कि ऐसे व्यक्ति को नेतृत्व कौशल या सामुदायिक भावना के आधार पर नहीं बल्कि उनके वैवाहिक संबंध के आधार पर समाज का मुखिया बनाने के पीछे क्या कारण है? (भाषा से इनपुट)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news