मुंबई में समुद्र किनारे 14,000 करोड़ की कोस्टल रोड परियोजना पर रोक हटाने से SC का फिलहाल इंकार
Advertisement
trendingNow1555764

मुंबई में समुद्र किनारे 14,000 करोड़ की कोस्टल रोड परियोजना पर रोक हटाने से SC का फिलहाल इंकार

सुनवाई के दौरान बीएमसी के वकील मुकुल रोहतगी ने तुरंत सुनवाई के लिए दलील दी कि बारिश से अब तक हुआ निर्माण खराब हो जाएगा जिसपर चीफ जस्टिस ने कहा कि ठीक है, हम मॉनसून पर रोक लगाते हैं. बीएमसी ने हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है.

मुंबई में समुद्र किनारे 14,000 करोड़ की कोस्टल रोड परियोजना पर रोक हटाने से SC का फिलहाल इंकार

मुंबई : सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई में समुद्र किनारे कोस्टल रोड परियोजना पर लगी रोक हटाने से फिलहाल इंकार किया है. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि 28 अगस्त को विस्तार से सुनवाई करने के बाद फैसला देंगे. सुनवाई के दौरान बीएमसी के वकील मुकुल रोहतगी ने तुरंत सुनवाई के लिए दलील दी कि बारिश से अब तक हुआ निर्माण खराब हो जाएगा जिसपर चीफ जस्टिस ने कहा कि ठीक है, हम मॉनसून पर रोक लगाते हैं. बीएमसी ने हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है.

दरअसल, बॉम्बे हाईकोर्ट ने मुंबई के कोस्टल रोड प्रोजेक्ट पर रोक लगा दी थी. हाईकोर्ट ने कोस्टल रेगुलेशन जोन में कंस्ट्रक्शन की इजाजत को रद्द कर दिया था. मुंबई हाईकोर्ट ने आदेश में कहा था कि इन्वायरनमेंटल इंपैक्ट असेसमेंट नोटिफिकेशन के तहत इन्वायरनमेंटल क्लीयरेंस के बिना कंस्ट्रक्शन नहीं किया जा सकता. साथ ही वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत भी मंजूरी लेना ज़रूरी है. कोस्टल रोड नरीमन प्वाइंट के पास प्रिंस स्ट्रीट फ्लाइओवर से लेकर कांदिवली तक समुद्र को किनारे को पाटकर (रीक्लेम) कर सड़क बनाने की योजना है. ताकि दक्षिण मुंबई के बिजनेस डिस्ट्रिक्ट नरीमन प्वाइंट को मलाड, कांदिवली, बोरीवली जैसे सबअर्बन इलाकों से सीधा सड़क मार्ग से जोड़ा जा सके.

दूरी अभी तय करने में 2 घंटे से भी ज्यादा का वक्त लगता है
अभी वेस्टर्न एक्सप्रेसवे के ज़रिए नरीमन प्वाइंट से कांदिवली, बोरीवली जैसे इलाके जुड़ते हैं. लेकिन ऑफिस से आने और जाने के समय पीक टाइम पर भारी ट्रैफिक रहता है. इस दूरी को अभी तय करने में 2 घंटे से भी ज्यादा का वक्त लग जाता है. लेकिन दावा है कि कोस्टल रोड प्रोजेक्ट बन जाने पर इस दूरी को तकरीबन आधे घंटे में तय किया जा सकेगा. इसका फायदा ये भी होगा कि वेस्टर्न सबअर्बन के इलाकों से लोकल ट्रेनों और वेस्टर्न एक्सप्रेसवे पर बोझ घटेगा. यानि लोकल ट्रेनों में भीड़ कुछ कम होगी. जबकि वेस्टर्न एक्सप्रेसवे पर भी सफर करना आसान होगा. फ्यूल में बचत होगी सो अलग.

लाइव टीवी...

प्रोजेक्ट की लागत 14,000 करोड़ रुपये आंकी गई
तकरीबन 29 किलोमीटर लंबे इस प्रोजेक्ट की लागत करीब 14,000 करोड़ रुपये आंकी गई है. जबकि इस प्रोजेक्ट को देश की दो बड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियां HCC और L&T बना रही हैं. प्रोजेक्ट में कुल मिलाकर करीब 168 हेक्टेयर समुद्री किनारे को पाटकर रोड बनाने के लिए समतल किया जाना है. कोस्टल रोड प्रोजेक्ट पर काम बीते साल अक्टूबर से शुरू किया गया था. पहला भाग यानि प्रिंसेस स्ट्रीट फ्लाइओवर से वर्ली तक का काम 2022 के मध्य तक पूरा होना है. जिसमें समुद्र किनारे रोड के अलावा गिरगांव चौपाटी और मलाबार हिल्स में अंडरग्राउंड टनेल के अलावा ब्रिज़ बनाना है. फेज 2 में बांद्रा के पास से लेकर कांदिवली तक के करीब 19 किमी कोस्टल रोड बनाई जानी है.

Trending news