Lockdown: प्रवासी संकट पर मेधा पाटकर ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की जनहित याचिका
Advertisement

Lockdown: प्रवासी संकट पर मेधा पाटकर ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की जनहित याचिका

याचिका में केंद्र सरकार को सभी प्रवासियों की सुविधा के लिए टिकट बुक करने वाला एक संयुक्त प्लेटफॉर्म बनाने का निर्देश देने की मांग की गई है.

सुप्रीम कोर्ट | फाइल फोटो

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू हुए Lockdown के दौरान उपजे प्रवासी संकट पर मेधा पाटकर ने सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है. याचिका में केंद्र सरकार को सभी प्रवासियों की सुविधा के लिए टिकट बुक करने वाला एक संयुक्त प्लेटफॉर्म बनाने का निर्देश देने की मांग की गई है.

  1. याचिका में कहा गया कि टिकट बुक करने वाला एक संयुक्त प्लेटफॉर्म बनाया जाए
  2. याचिका में मांग है कि प्रवासी मजदूरों के लिए खाने और रहने की व्यवस्था हो
  3. मजदूरों को योजना बनाकर आर्थिक मदद देने की बात याचिका में कही गई

इसके अलावा याचिका में ट्रेनों के प्रावधान के लिए राज्य की सहमति के अधीन नहीं होने का अनुरोध किया गया है. याचिका में उन प्रवासियों के लिए आश्रय गृहों और भोजन की व्यवस्था करने के लिए भी कहा गया है जो कि पैदल घर वापस जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अलर्ट: तकनीकी कारणों से कुछ समय बंद रहेंगी रेलवे सेवाएं, 'पूछताछ' तक भी संभव नहीं

याचिका में केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा प्रवासी मजदूरों को आर्थिक मदद देने और इसके लिए एक योजना बनाने का निर्देश देने की मांग की गई है.

LIVE TV

Trending news