AADHAAR योजना से संबंधित पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई, SC सोमवार को सुना सकता है फैसला
Advertisement
trendingNow1825291

AADHAAR योजना से संबंधित पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई, SC सोमवार को सुना सकता है फैसला

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आधार योजना (Aadhaar Scheme) की संवैधानिक वैधता को बरकरार रखने के अपने आदेश के खिलाफ दायर पुनर्विचार याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) सोमवार को फैसला सुना सकता है.

फाइल फोटो

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आधार योजना (Aadhaar Scheme) की संवैधानिक वैधता को बरकरार रखने के अपने आदेश के खिलाफ दायर पुनर्विचार याचिकाओं पर सोमवार को फैसला सुना सकता है. अदालत ने अपने आदेश में योजना के कुछ प्रावधानों को खत्म करने की बात कही थी, जिसमें बैंक खातों, मोबाइल नंबरों और स्कूल में दाखिले की जानकारी आधार से जोड़ने का प्रावधान शामिल है.

5 जज सुनाएंगे फैसला 

न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर, डी वाई चंद्रचूड़, अशोक भूषण, एस ए नजीर और बी आर गवई की पांच न्यायधीशों की पीठ 26 नवंबर 2018 के आदेश के खिलाफ दायर याचिकाओं पर फैसला सुनाएगी. उस समय प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा था कि आयकर रिटर्न दाखिल करने और पैन कार्ड बनवाने के लिये आधार अनिवार्य होगा. हालांकि आधार नंबर को बैंक खातों से जोड़ना अनिवार्य नहीं होगा और न ही दूरसंचार सेवा प्रदाता मोबाइल कनेक्शन के लिये इसे जोड़ने की मांग कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-7 राज्यों में बर्ड फ्लू की दस्‍तक, दिल्ली और महाराष्ट्र के नमूनों की रिपोर्ट का इंतजार

VIDEO

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news