कैंसर के इलाज के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दी 2 कैदियों को जमानत
Advertisement

कैंसर के इलाज के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दी 2 कैदियों को जमानत

सुप्रीम कोर्ट ने सजा काट रहे दो कैदियों को कैंसर के ​इलाज के लिए जमानत दे दी है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सजा काट रहे दो कैदियों को कैंसर के ​इलाज के लिए जमानत दे दी है. इसके अलावा एक दूसरे ​कैदी को अपनी बीमार पत्नी की देखभाल के लिए जमानत दी गई है क्योंकि, उसका कोई दूसरा रिश्तेदार नहीं था, जो बीमार की देखरेख कर सके.

वहीं सुप्रीम कोर्ट में लॉकडाउन के बाद दिहाड़ी मजदूरों की स्थिति को लेकर भी जनहित याचिका दायर की गई है.याचिका में इन लोगों को तत्काल राहत उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई है.

बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. इसकी वजह से हजारों दिहाड़ी मजदूर एक राज्य से दूसरे राज्य में अपने गांव तक पैदल ही जा रहे हैं. मजदूर अपने घरों तक जाने के लिए हजार किलोमीटर की यात्रा पैदल ही तय कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: खुशखबरी: बेंगलुरु के डॉक्टर ने खोज निकाला कोरोना वायरस का उपचार, जल्द करेंगे परीक्षण

Trending news