UP के प्रयागराज जिले से पकड़ा गया संदिग्ध आतंकी हुमैदुर रहमान, खुलेंगे टेरर के कई नए राज
Advertisement
trendingNow1988574

UP के प्रयागराज जिले से पकड़ा गया संदिग्ध आतंकी हुमैदुर रहमान, खुलेंगे टेरर के कई नए राज

यूपी (UP) पुलिस ने ISI और अंडरवर्ल्ड टेरर मोडयूल के मास्टर माइंड में से एक हुमैदुर रहमान को पकड़ा है. दिल्ली पुलिस उसे रिमांड पर लेने के लिए लखनऊ जा रही है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: यूपी (UP) पुलिस ने ISI और अंडरवर्ल्ड टेरर मोडयूल के मास्टर माइंड में से एक हुमैदुर रहमान को पकड़ा है. आरोप है कि हुमैदुर रहमान ने जिशान और ओसामा को आतंक ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान भेजने में मदद की थी.

  1. पत्नी ने किया सरेंडर का दावा
  2. आरोपियों को रेडिकलाइज किया था
  3. बुधवार को दिल्ली पुलिस ने पकड़े थे 6 आतंकी

पत्नी ने किया सरेंडर का दावा

हालांकि हुमैदुर रहमान की बीवी तबस्सुम ने दावा किया है कि उसने शुक्रवार रात प्रयागराज (Prayagraj) के करैली थाने में सरेंडर कर दिया. वहीं थाना पुलिस सरेंडर की बात से इनकार कर रही है. आतंकी साजिश रचने के आरोप में जिशान और ओसामा की गिरफ्तारी के बाद से यूपी पुलिस और यूपी ATS (UP ATS) की कई टीमें हुमैदुर रहमान की तलाश में जुटी थी. 

आरोपियों को किया था रेडिकलाइज 

आरोप है कि हुमैदुर रहमान ने आतंकी ट्रेनिंग लेने के लिए महीनों तक जिशान को रेडिकलाइज किया था. यूपी ATS की टीम हुमैदुर रहमान को अरेस्ट करके लखनऊ ले जा रही है. उधर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की एक टीम भी लखनऊ के लिए रवाना हो गई है. वह लखनऊ कोर्ट में अर्जी देकर हुमैदुर रहमान को ट्रांजिट रिमांड पर लेगी. इसके बाद उसे पूछताछ के लिए दिल्ली लाया जाएगा. 

ये भी पढ़ें- भारत को दहलाने के लिए PAK ने तैयार किए 2 और 'अजमल कसाब', ऐसे नाकाम हुई साजिश

बुधवार को दिल्ली पुलिस ने पकड़े थे 6 आतंकी

बताते चलें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) बुधवार को 6 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था. इसके लिए सेल की टीमों ने दिल्ली, यूपी और राजस्थान के कई इलाकों में छापेमारी की थी. आरोप है कि ये आतंकी हाल ही में पाकिस्तान के उसी ट्रेनिंग कैंप से हथियारों का प्रशिक्षण लेकर आए थे, जिसमें मुंबई अटैक के हमलावर अजमल कसाब ने ट्रेनिंग ली थी. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news