Trending Photos
नई दिल्लीः मणिपुर में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद अगले मुख्यमंत्री को लेकर जारी चर्चाओं पर अब विराम लग गया है. मणिपुर में सीएम को लेकर सस्पेंस को भाजपा आलाकमान ने खत्म करते हुए बीरेन सिंह के नाम का ऐलान कर दिया है. बीरेन सिंह ही मणिपुर में भाजपा विधायक दल के अगले नेता होंगे.
मणिपुर में भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद एन बीरेन सिंह को विधायक दल का नेता चुनने का फैसला लिया गया. बता दें कि बीरेन सिंह लगातार दूसरी बार मणिपुर की सत्ता को संभालने जा रहे हैं. जल्द ही वो मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. मणिपुर में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में केन्द्रीय पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण और सह-पर्यवेक्षक किरेन रिजिजू मौजूद रहे.
Manipur's acting CM N Biren Singh unanimously elected as the Chief Minister of the State in the Manipur BJP legislature party meeting, in Imphal today. pic.twitter.com/KU57xu5nW6
— ANI (@ANI) March 20, 2022
केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि फैसला सभी की सर्वसम्मति से लिया गया है. यह सुनिश्चित करेगा कि मणिपुर में एक स्थिर और जिम्मेदार सरकार हो. केंद्र सरकार का आज पीएम मोदी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर राज्यों पर विशेष ध्यान है. मणिपुर की 60 सदस्यीय विधान सभा में भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की है. 60 विधान सभा सीटों पर भाजपा ने 32 सीटों पर जीत हासिल कर सत्ता में वापसी की.
It is a good decision taken unanimously by everyone. It will ensure that Manipur has a stable & responsible govt which will build further because the Centre today under the leadership of PM Modi gives special attention to Northeastern states: Union Finance Min Nirmala Sitharaman pic.twitter.com/zIUubaf6tS
— ANI (@ANI) March 20, 2022
याद दिला दें कि मणिपुर में मुख्यमंत्री को लेकर फैसला लेने से पहले एन बीरेन सिंह और विश्वजीत सिंह को दिल्ली बुलाया गया था. खबरें आईं थी कि भाजपा ने एन बीरेन सिंह को विधायक दल का नेता चुन लिया है. लेकिन दोनों नेताओं को दिल्ली बुलाने के बाद इसपर सस्पेंस बना हुआ था. बीरेन सिंह ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. 15 मार्च को बीरेन सिंह, विश्वजीत सिंह और शारदा देवी दिल्ली आए थे. तभी से ये सीएम रेस दिलचस्प बन गई थी और फैसला भाजपा संसदीय बोर्ड के पाले में था.
2017 के विधान सभा चुनाव में भाजपा को कम सीटें मिली थी और पार्टी बहुमत से चूक गई थी. भाजपा 2017 में 21 सीटों पर जीत दर्ज कर सकी थी. NPP और NPF के समर्थन से भाजपा ने राज्य में सरकार बनाई थी. लेकिन 2022 में भाजपा ने पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में दोबारा वापसी की. वहीं, राज्य में कांग्रेस का दायरा सिमटता जा रहा है. इस बार के चुनाव में कांग्रेस को आठ सीटों से ही संतोष करना पड़ा.
LIVE TV