मणिपुर में CM को लेकर सस्पेंस खत्म, इस दिग्गज को चुना गया विधायक दल का नेता
Advertisement
trendingNow11129480

मणिपुर में CM को लेकर सस्पेंस खत्म, इस दिग्गज को चुना गया विधायक दल का नेता

Manipur Next CM: मणिपुर में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद सीएम के नाम पर चल रही चर्चाओं पर विराम लग गया है. मणिपुर के अगले मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ही होंगे. उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया गया है.

मणिपुर में CM को लेकर सस्पेंस खत्म, इस दिग्गज को चुना गया विधायक दल का नेता

नई दिल्लीः मणिपुर में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद अगले मुख्यमंत्री को लेकर जारी चर्चाओं पर अब विराम लग गया है. मणिपुर में सीएम को लेकर सस्पेंस को भाजपा आलाकमान ने खत्म करते हुए बीरेन सिंह के नाम का ऐलान कर दिया है. बीरेन सिंह ही मणिपुर में भाजपा विधायक दल के अगले नेता होंगे.

  1. मणिपुर में सीएम को लेकर सस्पेंस खत्म
  2. बीरेन सिंह चुने गए विधायक दल के नेता
  3. निर्मला सीतारमण ने दी बधाई

लगातार दूसरी बार सीएम बनेंगे बीरेन सिंह

मणिपुर में भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद एन बीरेन सिंह को विधायक दल का नेता चुनने का फैसला लिया गया. बता दें कि बीरेन सिंह लगातार दूसरी बार मणिपुर की सत्ता को संभालने जा रहे हैं. जल्द ही वो मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. मणिपुर में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में केन्द्रीय पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण और सह-पर्यवेक्षक किरेन रिजिजू मौजूद रहे. 

मणिपुर में भाजपा ने हासिल की प्रचंड जीत

केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि फैसला सभी की सर्वसम्मति से लिया गया है. यह सुनिश्चित करेगा कि मणिपुर में एक स्थिर और जिम्मेदार सरकार हो. केंद्र सरकार का आज पीएम मोदी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर राज्यों पर विशेष ध्यान है. मणिपुर की 60 सदस्यीय विधान सभा में भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की है. 60 विधान सभा सीटों पर भाजपा ने 32 सीटों पर जीत हासिल कर सत्ता में वापसी की.

विश्वजीत सिंह के नाम की हो रही थी चर्चा

याद दिला दें कि मणिपुर में मुख्यमंत्री को लेकर फैसला लेने से पहले एन बीरेन सिंह और विश्वजीत सिंह को दिल्ली बुलाया गया था. खबरें आईं थी कि भाजपा ने एन बीरेन सिंह को विधायक दल का नेता चुन लिया है. लेकिन दोनों नेताओं को दिल्ली बुलाने के बाद इसपर सस्पेंस बना हुआ था. बीरेन सिंह ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. 15 मार्च को बीरेन सिंह, विश्वजीत सिंह और शारदा देवी दिल्ली आए थे. तभी से ये सीएम रेस दिलचस्प बन गई थी और फैसला भाजपा संसदीय बोर्ड के पाले में था.

कांग्रेस का सिमटता दायरा

2017 के विधान सभा चुनाव में भाजपा को कम सीटें मिली थी और पार्टी बहुमत से चूक गई थी. भाजपा 2017 में 21 सीटों पर जीत दर्ज कर सकी थी. NPP और NPF के समर्थन से भाजपा ने राज्य में सरकार बनाई थी. लेकिन 2022 में भाजपा ने पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में दोबारा वापसी की. वहीं, राज्य में कांग्रेस का दायरा सिमटता जा रहा है. इस बार के चुनाव में कांग्रेस को आठ सीटों से ही संतोष करना पड़ा.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news